UP चुनाव: आजमगढ़ में अखिलेश बोले, ”SP सरकार का लैपटॉप खोलो, पता चल जाएगा कौन आ रहा है”

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने अपने-अपने अभियानों को तेज कर दिया है. इस बीच समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 28 अक्टूबर को आजमगढ़ में ‘मेधावी छात्र-छात्राओं’ के लिए आयोजित लैपटॉप वितरण ‘सम्मान समारोह’ को संबोधित किया.

इस दौरान अखिलेश ने कहा, ”जब रिजल्ट आए तो मुझे लगा कि सरकार के लोग इन बच्चों को सम्मानित करेंगे, मुझे इसलिए भी लगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का घोषणापत्र मैंने पढ़ा था. भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में इस बात को लिखा गया है कि जो बच्चे आगे पढ़ने जाएंगे, उन बच्चों को लैपटॉप दिया जाएगा, टैबलेट दिए जाएंगे और साथ में ही डेटा भी फ्री दे दिया जाएगा.”

इसके आगे उन्होंने कहा, ”आज लगभग साढ़े चार साल पूरे हो गए हैं, इनका कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, 24 करोड़ की जनता जो उत्तर प्रदेश की है वो ढूंढ रही है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग लैपटॉप कब देंगे.”

एसपी अध्यक्ष ने कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • ”आज जब अखबार उठाकर देखा है, तो सुना है कि वो टैबलेट देने जा रहे हैं, हम उनसे जानना चाहते हैं कि साढ़े चार साल आप इन बच्चों को कौन सी टैबलेट देते रहे.”

  • ”समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान जिस नई पीढ़ी के हाथ में मैंने लैपटॉप दिया था, वो न जाने कितनी खुश हो गई थी. बड़े पैमाने पर लैपटॉप बंटे, किसी गांव में आप चले जाएं तो कहीं न कहीं ऐसा बच्चा मिल जाएगा, जिसको समाजवादी पार्टी सरकार में लैपटॉप मिला था, वो लैपटॉप ऐसे मिले थे कि आज भी उनको ऑन करोगे तो नेताजी और हम ही दिखाई देंगे, कोई दूसरा दिखाई नहीं दे रहा.”

  • ADVERTISEMENT

  • ”इसलिए हमारे बाबा मुख्यमंत्री बहुत चिंतित हैं कि कौन आ रहा है. मैं उनसे कहना चाहूंगा कि इस बार उत्तर प्रदेश की जनता ने तय किया है कि वो भारतीय जनता पार्टी का सफाया करके रहेगी.”

  • ”अगर आप समाजवादी सरकार का लैपटॉप खोल लोगो तो आपको अपने आप दिखाई दे जाएगा कि कौन आ रहा है.”

  • ADVERTISEMENT

  • ”वो लैपटॉप नहीं चलाएंगे क्योंकि उन्हें लैपटॉप चलाना नहीं आता, अगर चलाना आता तो लैपटॉप बंट रहे होते.”

  • ”उत्तर प्रदेश को अगर कोई भी नए तरीके से विकास के रास्ते पर ले जा सकता है तो वो समाजवादी लोग हैं.”

  • अखिलेश यादव ने कहा कि आज हम बच्चों को लैपटॉप इसलिए दे रहे हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को याद दिलाना चाहते हैं कि उन्होंने छात्रों को लैपटॉप देने का वादा पूरा नहीं किया है, समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर हम फिर लैपटॉप बांटने का काम करेंगे.

    उन्होंने कहा, ”मैं आजमगढ़ के लोगों से कहूंगा कि लखनऊ मत जाना, जरूरी नहीं कि जिस नाम से आप जाएं, उसी नाम से वापस आ जाएं, वहां जो लोग बैठे हैं, उनका विकास ही नाम बदलना है.”

    अखिलेश ने कहा, ”जहां तक सवाल महंगाई का है, जो लोग मोटरसाइकिल चलाते होंगे, वो जानते होंगे कि पेट्रोल कितने का पड़ रहा है, डीजल कहां पहुंच रहा है, पेट्रोल 100 से पार हो गया, सरकार इशारा कर रही है कि मोटरसाइकिल की जगह साइकिल चलाओ, न डीजल, न पेट्रोल.”

    रसोई गैस सिलेंडर को लेकर उन्होंने कहा, ”जनता को लालच दिया गया, जिस तरीके से कभी अंग्रजों ने चाय पिलाकर चस्का लगा दिया चाय का, पुरानी कहानियां बताती है कि अंग्रेज कोई चाय नहीं पीता था, लेकिन अंग्रजों ने फ्री बांट-बांटकर चाय पिलाई, आज कोई ऐसा नहीं जो चाय न पीता हो, सबको आदत पड़ गई. इसी तरह भारतीय जनता पार्टी ने पहले फ्री सिलेंडर दे दिए, फिर कीमत क्या कर दी, कितने रुपये का हो गया सिलेंडर?”

    नवंबर के आखिरी हफ्ते से युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देना शुरू करेगी सरकार: सीएम योगी

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT