फिरोजबाद: एक नवंबर से मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे नए नाम, यहां दर्ज कराएं अपत्ति
यूपी की राजनीति में इन दिनों निकाय चुनाव की सरगर्मी चल रही है. चुनाव आयोग से लेकर जिला प्रशासन तक तैयारियों में जुट गया है.…
ADVERTISEMENT
यूपी की राजनीति में इन दिनों निकाय चुनाव की सरगर्मी चल रही है. चुनाव आयोग से लेकर जिला प्रशासन तक तैयारियों में जुट गया है. वहीं निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार निकाय चुनाव के लिए 31 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हुआ संपन्न हुआ. फिरोजाबाद जिले में काफी समय से मतदाता नगर निकाय के लिए मतदाताओं का पुनः निरीक्षण किया जा रहा था.
पुनः निरीक्षण में वोटर लिस्ट से विलोपित मतदाताओं को हटाया गया तथा नए मतदाताओं को जोड़ा गया. इस मतदाता सूची को अंतिम रूप देने के लिए 31 अक्टूबर सोमवार का दिन निश्चित हुआ था.
अब निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार फ़िरोज़ाबाद जिले की 8 निकायों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. अब मतदाता बीएलओ के माध्यम से या ऑनलाइन अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. यह आपत्ति 1 नवंबर से 7 नवंबर के बीच की जाएगी और 7 नवंबर को जांच पड़ताल के बाद उस आपत्ति पर निर्णय दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नगर क्षेत्र के 8 निकायों में 39386 नए मतदाता अब शामिल हुए हैं, जबकि 1166 मतदाताओं का संशोधन के साथ ही 19871 मतदाताओं का नाम अब इस लिस्ट में से काट दिया गया है. वहीं फिरोजाबाद नगर निगम क्षेत्र में सर्वाधिक 28895 नए मतदाता जुड़े हैं. अभी 7 नवंबर तक ईस सूची में आपत्तियो के अनुसार बदलाव हो सकता है.
किस निकाय में कितने मतदाता बढे़
ADVERTISEMENT
-
फ़िरोज़ाबाद- 28895
सिरसागंज- 4665
ADVERTISEMENT
टूंडला -1580
शिकोहाबाद -385
जसराना -838
फरिहा- 260
एका- 1260
मक्खनपुर- 1503
ADVERTISEMENT