बाराबंकी में एक साधू खोद रहा अपनी ही कब्र, हैरान कर देगी वजह
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक मठ की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा हो…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक मठ की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा हो जाने से वहां रह रहे नाराज साधू ने एक बड़ा कदम उठा लिया. इस मामले में कार्रवाई नहीं होने से साधु मुकुंद पुरी अब समाधि लेने के लिए खुद की कब्र खोद रहा है. जिसके चलते ये मामला इलाके में चर्चा में है. कार्रवाई नहीं होने से साधु अब समाधि लेने के लिए खुद की कब्र खोद रहा है. साधू का कहना है कि मठ की जमीन फर्जी तरीके से बैनामा हो जाने की शिकायत उसने स्थानीय तहसील प्रशासन से कई बार की पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
नाराज साधू खोद रहा अपनी ही कब्र
पूरा मामला बाराबंकी (Barabanki News) के रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के किठाईया गांव का है. इस गांव में बने एक मठ के साधू का आरोप है कि कुछ लोगों ने राम जानकी मठ किठाईया की फर्जी वसीयत करवाकर मठ की जमीन को बेच दिया है. जबकि वह जमीन मठ की है. साधू को जब फर्जी तरीके से जमीन बिक्री हो जाने की सूचना हुई तो उन्होंने इस मामले में कार्रवाई को लेकर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई और न्यायालय में मुकदमा कर दिया. काफी दिनों से भाग दौड़ कर रहे साधु ने इस मामले में कार्रवाई को लेकर गृह मंत्रालय, मुख्यमंत्री पोर्टल सहित फिर से जिला स्तरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई. कहीं से कोई मदद न मिलने के चलते साधू अब समाधि लेने के लिए खुद की कब्र खोद रहा है.
अधिकारियों को दी ये चेतावनी
वहीं इसकी सूचना पाते ही शनिवार को प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया. तहसील रामसनेहीघाट के भवनियापुर में श्रीराम जानकी का वर्षों पुराना मठ है. यह मठ लगभग 53 बीघे में फैला है. इसकी देखरेख साधु मुकुंद पुरी करते हैं. उनका आरोप है कि गांव निवासी तुंगनाथ शुक्ला ने मठ की जमीन का फर्जी तरीके से कई लोगों को बैनामा कर दिया है. साधु का कहना है कि यदि इस मामले में 30 अगस्त तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह 1 सितंबर को समाधि ले लेगा. अभी तक इस पूरे मामले में अधिकारियों का कोई बयान सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT