अतीक-अशरफ हत्याकांड: SIT ने घटनास्थल पर क्राइम सीन को किया रीक्रिएट, इन 10 सवालों का जवाब तलाशेगी एसआईटी
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरद अहमद की हत्या मामले की जांच जारी है. गुरुवार को हत्याकांड मामले में जांच के लिए…
ADVERTISEMENT
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरद अहमद की हत्या मामले की जांच जारी है. गुरुवार को हत्याकांड मामले में जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) की टीम घटनास्थल पर पहुंची और वहां जांच टीम ने क्राइम सीन को रीक्रिएट किया.
बता दें कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब पुलिस दोनों को लेकर मेडिकल जांच के लिए शाहगंज थाना अंतर्गत काल्विन अस्पताल परिसर में दाखिल हुई थी. मीडियाकर्मियों के रूप में आए तीन शूटरों ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान दोनों भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
घटनास्थल पर क्राइम सीन को रीक्रिएट कर इन सवालों का जवाब तलाशेगी एसआईटी
1.अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के वक्त पहला शूटर जिसने अतीक की कनपटी पर गोली दागी वो कितनी दूर था?
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
2.जब शूटरों ने अतीक अहमद और अशरफ पर गोली मारी तब पुलिसकर्मी किस पोजिशन में थे?
3.तीनों शूटर मीडियाकर्मियों के साथ खड़े थे या अचानक अतीक और अशरफ के रुकने पर शूटरों ने आकर गोली चला दी थी?
ADVERTISEMENT
4.शूटरों ने जब सरेंडर किया उस समय किस टीम ने किसको पकड़ा?
5.किस शूटर ने किसको कितनी दूर और एंगल से गोली मारी?
ADVERTISEMENT
6. शूटरों ने आखिर भागने या पुलिस पर फायरिंग के बजाए सरेंडर किन परिस्थितियों में किया?
7.तीनों शूटरों के बीच कितनी दूरी थी,किसके पास कौन सा बंदूक था और कितने दूर से गोली चला रहे थे?
8.अस्पताल के मेन गेट से पहले जहां पुलिस की गाड़ी खड़ी थी और जहां से पैदल आने पर अशरफ को गोली मारी उसकी कितनी दूरी थी?
9.19 पुलिसकर्मी अतीक अहमद और अशरफ की सुरक्षा में तैनात थे तो हर पुलिस वाला कहां था?
10.एसआईटी टीम आज हुए क्राइम सीन रीक्रिएशन और घटना के मिले वीडियो फुटेज को चेक करेगी कि सीन रीक्रिएशन के दौरान पुलिस वालों के बयान और असल हालत में कितना अंतर है?
ये भी पढ़ें- जब गुजरात के जफर सरेशवाला ने असद और अतीक से की थी बात, तब बाहुबली ने जेल से की थी कॉल
ADVERTISEMENT