यूपी के नए डीजीपी का नाम सुनते ही अखिलेश को क्यों आया गुस्सा? कह दी बड़ी बात
यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं.
ADVERTISEMENT
यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं.
Uttar Pradesh News : एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार को अब यूपी पुलिस का नया डीजीपी बना दिया गया है. उन्हें 2023 के दिसंबर माह में ही यूपी पुलिस का नया एडीजी बनाए गए थे. वहीं एक बार फिर उनका प्रमोशन 1 माह के बाद हो गया. अब उन्हें यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी दे दी गई है. वहीं कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं.
अखिलेश ने कही ये बात
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, "लगता है एक बार फिर उप्र को कार्यवाहक डीजीपी मिलने वाला है. जनता पूछ रही है कि हर बार कार्यवाहक डीजीपी बनाने का खेल दिल्ली-लखनऊ के झगड़े की वजह से हो रहा है या फिर अपराधियों के संग सत्ता की सांठगांठ के कारण." दरअसल, यूपी को लगातार चौथी बार कार्यवाहक डीजीपी मिला है. जिसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.
मिली डीजीपी की जिम्मेदारी
गौरतलब है कि 1990 बैच के आईपीएस अफसर प्रशांत कुमार योगी सरकार के भरोसेमंद अफसरों में से एक माने जाते हैं. स्पेशल डीजी से पहले वे मेरठ के एडीजी भी रह चुके हैं. बता दें कि प्रशांत कुमार मूल रूप से बिहार के सीवान जिले के रहने वाले हैं. अभी हाल ही में 26 जनवरी को प्रशांत कुमार को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. यह चौथी बार है, जब प्रशांत कुमार को इस मेडल से नवाजा गया है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT