BJP विधायक दल के नेता चुने गए योगी आदित्यनाथ, अमित शाह ने तारीफ में कहीं ये सारी बातें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी में विधानसभा चुनावों के बाद अब नई सरकार बनाने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है. नवनिर्वाचित विधायकों ने योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर विधायक दल का नेता चुना है. इसके साथ ही बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के डेलिगेशन ने राज्यपाल से मुलाकात कर समर्थन पत्र भी सौंप दिया है. यूपी में बीजेपी की तरफ से पर्यवेक्षक बनाए गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व पर भरोसा जताने के साथ समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना भी साधा है.

अमित शाह ने कहा, ‘ये हम सभी के लिए गौरव का क्षण है, जब किसी मुख्यमंत्री को दोबारा सत्ता में आने का मौका मिला है. जब से आम चुनाव शुरू हुए हैं, उस वक्त से उत्तर प्रदेश में ऐसा नही हुआ है. उत्तर प्रदेश में ज्यादातर समय राजनैतिक अस्थिरता का माहौल रहा. इसका नतीजा उत्तर प्रदेश की राजनीति में जातिवादी और परिवारवादी पार्टियों का उदय हो गया.’

शाह ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी की सरकार में राजनीति का अपराधीकरण था. उत्तर प्रदेश की जनता इससे मुक्ति चाहती थी। 2017 का समय आया और यहां की जनता को उससे मुक्ति मिली. सपा सरकार में उद्योगपतियों का सम्मेलन दिल्ली में होता था, क्योंकि कोई भी उद्योगपति लखनऊ आने के लिए तैयार नहीं होता था. सपा सरकार में माफिया और गुंडे पुलिस के मालिक बन बैठे थे. गरीब की एफआईआर लिखवाने की हिम्मत नहीं होती थी. 2017 के बाद जब सत्ता में बदलाव हुआ, तो आप देख सकते हैं गुंडे और माफियाओं की क्या हालत है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अमित शाह ने पीएम मोदी के नेतृत्व का जिक्र करते हुए कहा, ‘हम सभी को मोदी जी जैसा दूरदर्शी नेतृत्व मिला है, परिश्रमी नेतृत्व मिला है। गरीबों के प्रति समर्पित रहने वाला नेतृत्व मिला है. मोदी जी के मार्गदर्शन में योगी जी ने गरीब कल्याण के हर कार्य को पूरा कर जमीन तक पहुंचाया है. जनता ने योगी को फिर से मुख्यमंत्री बनाया, हमने तो बस आज नेता चुना है.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT