CM योगी ने बांटे ग्रुप-सी भर्ती के नियुक्ति पत्र, समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 अक्टूबर को, कृषि विभाग में नवनियुक्त प्राविधिक सहायकों (ग्रुप-सी) को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस दौरान लखनऊ के लोक भवन ऑडिटोरियम में सीएम योगी ने बताया, ”उत्तर प्रदेश में आज एक साथ 1863 कृषि तकनीक सहायकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है, जिनमें 288 नवचयनित युवाओं को इस सभागार में और शेष को प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है.”

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ”आवेदन से नियुक्ति पत्र प्राप्त होने तक कहीं भी कोई शिकायत नहीं आई होगी. भर्तियों में पारदर्शिता का ही परिणाम है कि पिछले साढ़े 4 वर्ष में 4.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने में प्रदेश सरकार ने सफलता प्राप्त की है.”

इसके अलावा उन्होंने कहा,

  • ”हमारी सरकार में दी गई सभी सरकारी नौकरियां बिना सिफारिश, बिना रिश्वत के मिलीं. इतनी पारदर्शी व्यवस्था पिछली सरकार में नहीं थी.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • ”पिछली सरकार के वक्त में केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश के अंदर 20 कृषि विज्ञान केंद्र खोलना चाहती थी. पिछली एसपी सरकार ने कोई रुचि नहीं दिखाई.”

  • ”उनको डर था कि कृषि विज्ञान केंद्र आएंगे तो कहीं किसानों को आधुनिक तकनीक न मिल जाए, कहीं किसान जागरूक न हो जाए.”

  • ADVERTISEMENT

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है, जिसमें उत्तर प्रदेश की अग्रणी भूमिका है. उन्होंने कहा, ”मेरा मानना है कि तकनीक और संसाधनों का बेहतर उपयोग और किसानों के साथ बेहतर समन्वय कर लें तो अकेला उत्तर प्रदेश दुनिया का पेट भरने की क्षमता रखता है.”

    उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बारे में आज देश-दुनिया की धारणाएं बदली हैं, आज देश की 44 महत्वपूर्ण योजनाओं को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने में उत्तर प्रदेश नंबर 1 है.

    ADVERTISEMENT

    CM योगी ने SP-BSP-कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- ‘पहले होती थी आतंकियों की आरती’

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT