बृजभूषण के खिलाफ प्रोटेस्ट पर बैठे ओलंपियन पहलवानों को अब मिला RLD चीफ जयंत चौधरी का साथ
Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं. बता दें कि एक बार फिर ओलंपियन पहलवानों…
ADVERTISEMENT
Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं. बता दें कि एक बार फिर ओलंपियन पहलवानों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बजरंग पूनिया, साक्षी मालिक और विनेश फोगाट समेत देश के जाने-माने पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. इसी क्रम में धरने पर बैठे पहलवानों को अब राष्ट्रीय लोकदल का भी साथ मिल गया है.
बता दें कि धरना दे रहे पहलवानों का समर्थन करने के लिए राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी जंतर-मंतर पर पहुंचकर धरने का समर्थन करेंगे. इस मामले को लेकर राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से ट्वीट भी किया गया है.
आरएलडी की तरफ से दी गई ये जानकारी
राष्ट्रीय लोकदल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है, ‘महिला पहलवानों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह आज दोपहर 12 बजे दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंच कर धरने का समर्थन करेंगे.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बृजभूषण शरण सिंह ने जारी की वीडियो
वीडियो जारी कर बृजभूषण सिंह ने कहा, “जिस दिन जीवन के हानि लाभ पर उतरूंगा, जिस दिन संघर्षों में जाली लग जाएगी. जिस दिन जीवन की लाचारी मुझ पर तरस दिखाएगी, उस दिन जीवन से मृत्यु कहीं बढ़ जाएगी.
पहलवानों ने लगाए ये आरोप
पहलवानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बृजभूषण सिंह उन्हें धमका रहे हैं. बजरंग पूनिया ने कहा, “हमारे पास इस बात के सबूत हैं कि WFI के सदस्यों ने हमारे शिकायतकर्ताओं से संपर्क किया, पैसे का ऑफर दिया है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT