अफजाल, इकरा, मौलाना नदवी, बर्क को पाकिस्तान से किसने भेजे आम? इसे पाने वालों की लिस्ट में ये भी
Pakistan High Commission Gifts Basket of Mangoes to Indian MP's: सियासी गलियारों से एक रोचक खबर निकलकर सामने आई है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सद्भावना के संकेत में पाकिस्तान उच्चायोग ने कई भारतीय संसद सदस्यों को आम की टोकरियां भेजी हैं. य
ADVERTISEMENT
Pakistan High Commission Gifts Basket of Mangoes to Indian MP's: सियासी गलियारों से एक रोचक खबर निकलकर सामने आई है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सद्भावना के संकेत में पाकिस्तान उच्चायोग ने कई भारतीय संसद सदस्यों को आम की टोकरियां भेजी हैं. यह खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि राहुल लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत सात सांसदों के नाम सामने आए हैं, जिन्हें पाकिस्तान की ओर से आम भेजे गए हैं. खबर में आगे जानिए किन-किन नेताओं को आम की टोकरियां भेजी गई हैं.
किन-किन नेताओं को भेजे गए आम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाक उच्चायोग से आम पाने वालों में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अलावा शशि थरूर और समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी, जिया उर रहमान बर्क, अफजल अंसारी, इकरा चौधरी और कपिल सिब्बल शामिल हैं. आपको बता दें कि मोहिबुल्लाह नदवी रामपुर से, जिया उर रहमान बर्क संभल से, अफजाल अंसारी गाजीपुर से, कैराना सांसद इकरा चौधरी और कपिल सिब्बल राज्यसभा सांसद हैं.
2015 में नवाज शरीफ ने पीएम मोदी को भेजे थे आम
गौरतलब है कि साल 2015 में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर गोलीबारी की घटनाओं के बीच तत्कालीन पाक पीएम नवाज शरीफ ने 'मैंगो डिप्लोमेसी' के जरिए दोस्ती का हाथ बढ़ाया था. नवाज शरीफ ने तब पीएम नरेंद्र मोदी के लिए आम भेजे थे. पीएम मोदी का अलावा पाकिस्तान से तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए भी आम भेजे गए थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
(ऐश्वर्या पालीवाल के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT