जब फ्लाइट में हुआ अखिलेश और प्रियंका का आमना-सामना, जानिए क्या है मामला?

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जब भी अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं के मिलने की तस्वीरें सामने आती हैं, तो कई तरह की अटकलें लगनी शुरू हो जाती हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की एक तस्वीर शेयर की जा रही है.

यह तस्वीर उस वक्त की है, जब दिल्ली से लखनऊ आ रही फ्लाइट में प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव का आमना-सामना हुआ. समाजवादी पार्टी के मुताबिक, यह एकदम से हुई मुलाकात थी, इसके कोई राजनीति मायने नहीं हैं.

शनिवार को कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्राओं को हरी झंडी दिखाएंगी प्रियंका

प्रियंका गांधी यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की ओर से लिए गए विभिन्न संकल्पों को लोगों के बीच ले जाने के लिए शनिवार को बाराबंकी से पार्टी की तीन “प्रतिज्ञा यात्राओं” को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने शुक्रवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी. पुनिया ने बताया कि प्रतिज्ञा यात्रा को प्रियंका गांधी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी और इस अवसर पर वह आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी घोषणा पत्र के अलावा उत्तर प्रदेश की जनता के लिए किए गए सात संकल्पों पर विस्तार से चर्चा करेंगी.

उन्होंने बताया कि बाराबंकी से बुंदेलखंड, सहारनपुर से मथुरा और वाराणसी से रायबरेली तक तीन अलग-अलग मार्गों से ये तीन यात्राएं 23 अक्टूबर से एक नवंबर तक निकाली जाएंगी. अवध क्षेत्र को कवर करते हुए वाराणसी से रायबरेली मार्ग पर यात्रा का नेतृत्व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी करेंगे, जबकि बाराबंकी-बुंदेलखंड मार्ग पर यात्रा का नेतृत्व पूर्व सांसद पीएल पुनिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य करेंगे.

सहारनपुर-मथुरा मार्ग पर पश्चिमी क्षेत्र को कवर करते हुए यात्रा का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम करेंगे.

ADVERTISEMENT

प्रियंका का लड़कियों को स्मार्टफोन-स्कूटी देने का वादा, मायावती का तंज- कैसे करें विश्वास?

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT