किसान आंदोलन: वरुण ने शेयर किया अटल बिहारी वाजपेयी का वीडियो, अपनी ही सरकार को चेतावनी?
एक ऐसे वक्त में जब बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के 3 कृषि कानूनों के खिलाफ कई महीनों से किसान आंदोलन जारी है, पीलीभीत…
ADVERTISEMENT
एक ऐसे वक्त में जब बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के 3 कृषि कानूनों के खिलाफ कई महीनों से किसान आंदोलन जारी है, पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी लगातार किसानों के मुद्दों पर मुखर हैं.
इसी क्रम में अब वरुण गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वरुण ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ”बड़े दिल वाले नेता के समझदार शब्द”
वीडियो में अटल बिहारी वाजपेयी यह कहते सुनाई दे रहे हैं, ”मैं सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं, दमन के तरीके छोड़ दीजिए, डराने की कोशिश मत करिए. किसान डरने वाला नहीं है. हम किसानों के आंदोलन का दलीय राजनीति के लिए उपयोग करना नहीं चाहते, लेकिन हम किसानों की उचित मांग का समर्थन करते हैं और अगर सरकार दमन करेगी, कानून का दुरुपयोग करेगी, शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने की कोशिश करेगी, तो किसानों के संघर्ष में कूदने में हम संकोच नहीं करेंगे. हम उनके साथ कंधे से कंधे लगाकर खड़े रहेंगे.”
Wise words from a big-hearted leader… pic.twitter.com/xlRtznjFAx
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 14, 2021
इस वीडियो में साल 1980 भी लिखा हुआ नजर आ रहा है. इस बीच सवाल उठ रहा है कि इस वीडियो के जरिए वरुण क्या संदेश देना चाहते हैं? क्या वह अपनी ही सरकार को किसान आंदोलन को लेकर चेतावनी दे रहे हैं?
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि हाल ही में वरुण लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों का मुद्दा भी उठाते दिखे हैं. इस मुद्दे पर वरुण यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेटर भी लिख चुके हैं. उन्होंने 4 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर यह लेटर शेयर किया था.
लखीमपुर खीरी की हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन करता हूँ। pic.twitter.com/e2tE1x4z3T
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 4, 2021
इस पहले वरुण किसानों की बुनियादी समस्याओं पर भी सीएम योगी को लेटर लिख चुके हैं.
ADVERTISEMENT
लखीमपुर खीरी हिंसा केस में मुखर वरुण गांधी को नहीं मिली BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT