किसान आंदोलन: वरुण ने शेयर किया अटल बिहारी वाजपेयी का वीडियो, अपनी ही सरकार को चेतावनी?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

एक ऐसे वक्त में जब बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के 3 कृषि कानूनों के खिलाफ कई महीनों से किसान आंदोलन जारी है, पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी लगातार किसानों के मुद्दों पर मुखर हैं.

इसी क्रम में अब वरुण गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वरुण ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ”बड़े दिल वाले नेता के समझदार शब्द”

वीडियो में अटल बिहारी वाजपेयी यह कहते सुनाई दे रहे हैं, ”मैं सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं, दमन के तरीके छोड़ दीजिए, डराने की कोशिश मत करिए. किसान डरने वाला नहीं है. हम किसानों के आंदोलन का दलीय राजनीति के लिए उपयोग करना नहीं चाहते, लेकिन हम किसानों की उचित मांग का समर्थन करते हैं और अगर सरकार दमन करेगी, कानून का दुरुपयोग करेगी, शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने की कोशिश करेगी, तो किसानों के संघर्ष में कूदने में हम संकोच नहीं करेंगे. हम उनके साथ कंधे से कंधे लगाकर खड़े रहेंगे.”

इस वीडियो में साल 1980 भी लिखा हुआ नजर आ रहा है. इस बीच सवाल उठ रहा है कि इस वीडियो के जरिए वरुण क्या संदेश देना चाहते हैं? क्या वह अपनी ही सरकार को किसान आंदोलन को लेकर चेतावनी दे रहे हैं?

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि हाल ही में वरुण लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों का मुद्दा भी उठाते दिखे हैं. इस मुद्दे पर वरुण यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेटर भी लिख चुके हैं. उन्होंने 4 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर यह लेटर शेयर किया था.

इस पहले वरुण किसानों की बुनियादी समस्याओं पर भी सीएम योगी को लेटर लिख चुके हैं.

ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरी हिंसा केस में मुखर वरुण गांधी को नहीं मिली BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT