‘न मैं खनन कराता हूं, न ही करता अवैध वसूली’, वरुण गांधी ने लगाई ललकार- मैं भ्रष्ट नहीं

कृष्ण गोपाल यादव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Varun Gandhi News: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी आक्रामक मोड में नजर आ रहे हैं. वह पिछले काफी समय से पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी भी कर रहे हैं. चाहे कृषि कानून का मुद्दा हो या रोजगार का, वरुण ने अक्सर पार्टी के विरोध में ही अपनी बात रखी है. इस बीच फिर एक बार वरुण का बयान सामने आया है. वरुण गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है और लोग इससे परेशान हैं. वहीं, उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उनके ऊपर अभी तक भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है.

वरुण ने कहा, “भ्रष्टाचार चरम पर है. लोग परेशान हैं. यह भ्रष्टाचार अभी से नहीं पहले से ही चला आ रहा है. अगर इस भ्रष्टाचार को खत्म करना है तो, ईमानदार लोगों को वोट देना होगा. मेरे ऊपर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. मेरा दुश्मन भी नहीं कह सकता कि मैं भ्रष्ट हूं. मैं न तो खनन कराता हूं, न ही मिलों से अवैध वसूली करता हूं. आज जो मुद्दे चल रहे हैं जात-पात, हिंदू-मुसलमान के इससे किसी को फायदा मिलेगा मुझे नहीं लगता, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए.”

गौरतलब है कि इससे पहले अपने एक बयान में वरुण ने कहा था कि वह राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने के लिए आए हैं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते. उन्होंने कहा था कि ‘राजनीति इस बात पर केंद्रित होनी चाहिए कि हम उन लोगों की आवाज बनें जो स्वयं अपनी आवाज नहीं उठा पाते और वह राजनीति में ऐसे लोगों की आवाज बनने के लिए आए हैं.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT