अब MLC चुनाव में अखिलेश ने लगाया ‘धांधली’ का आरोप, वीडियो शेयर कर ये कहा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में शनिवार को हुए विधान परिषद चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परोक्ष रूप से सत्ताधारी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है.

उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, “घोर आपत्तिजनक और निंदनीय! सही मायनों में ‘स्वच्छता अभियान’ की सबसे अधिक आवश्यकता लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया को सत्ता की कलुषता से बचाने में है.”

इस ट्वीट के साथ अखिलेश ने एक वीडियो पोस्ट किया है. हालांकि, अभी तक नहीं पता चला पाया है कि ये वीडियो कब और कहां की है. बता दें कि यूपी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वीडियो में दो महिलाएं मतदान के दौरान धांधली का आरोप लगा रही हैं. वीडियो में एक महिला कह रही है कि पोलिंग बूथ पर हमारी पर्ची देखने के लिए मांगी गई. उन्होंने किसी महिला पर अपना वोट डालने का भी आरोप लगाया.

वहीं वीडियो में नजर आ रही एक दूसरी महिला, जो खुद को बड़े गांव का प्रधान होने का दावा करती हुई कहती हैं कि उनसे किसी महिला ने उनका पर्ची मांगते हुए कहा कि दीजिए, हम वोट डालेंगे, मैं यहां वोट डालने के लिए लगी हुई हूं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

महिला ने दावा किया कि जब वह अपना वोट डालने जा रही थी कि तभी वहां एक महिला ने उनका पर्ची लेकर देखा और पूछा कि तुम शैलेंद्र की पत्नी हो, मैंने हां बोला तो उन्होंने कहा कि ठीक है, जाओ. महिला ने कहा कि उन्हें पर्ची देखने का भी हक नहीं है.

(ट्वीट में शेयर किए गए वीडियो में दोनों महिलाओं के बातों को सुना जा सकता है.)

ADVERTISEMENT

अब विधान परिषद चुनाव के लिए भिड़ंत, एसपी चीफ अखिलेश यादव पहुंचे सैफई

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT