प्रियंका की ‘वुमन पॉलिटिक्स’ पर BJP का वार, कहा- ‘लड़की तो लड़ लेगी, लेकिन…’

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 19 अक्टूबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उन पर जमकर निशाना साधा है. बता दें कि लखनऊ में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रियंका ने कहा था, ”हमने तय किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देगी.”

प्रियंका ने जहां बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की, वहां उनके पीछे पोस्टर पर लिखा हुआ था, ”लड़की हूं, लड़ सकती हूं.” इस पर बीजेपी उत्तर प्रदेश ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर कहा है, ”लड़की तो लड़ लेगी, लेकिन आपकी पार्टी के गुंडों का क्या जो कांग्रेस के सिरमौर बने हैं?”

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रियंका ने महिलाओं से यह भी कहा था, ”आपकी सुरक्षा कोई नहीं करने वाला, सब बातें करते हैं, सुरक्षा करने का जब समय आता है, तो सुरक्षा उनकी होती है, जो आपको कुचलते हैं.”

बीजेपी उत्तर प्रदेश की ओर से शेयर किए गए वीडियो में प्रियंका का यह बयान दिखाकर कहा गया है, ”कांग्रेस की असलियत : कांग्रेस की कार्यशैली के बारे में आपने बिल्कुल ठीक कहा प्रियंका जी, वर्ष 2020 में कुछ ऐसा ही हुआ था देवरिया में, जहां कांग्रेस की महिला नेत्री तारा यादव ने एक दुष्कर्म के आरोपी को उपचुनाव का टिकट देने का विरोध किया था और बदले में उन्हें आपके कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बेरहमी से पीटा था.”

रीता बहुगुणा जोशी ने भी बोला हमला

प्रियंका गांधी के ऐलान पर बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, ”40 प्रतिशत महिलाओं को कहां (टिकट) दे रहे हैं, उत्तर प्रदेश में जहां इनको 5 सीटें भी नहीं मिलनी हैं. अभी इतने चुनाव हुए, असम में हुआ, अब हम देखेंगे कि पंजाब में कितनी (टिकट) महिलाओं को देते हैं. कर्नाटक में चुनाव हुआ, जगह-जगह चुनाव हुए, कितनी महिलाओं को टिकट इन्होंने दिया, 10 से 12 प्रतिशत.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके अलावा उन्होंने कहा, ”जिन महिलाओं ने बहुत योगदान दिया इस पार्टी के लिए उन्हें तो ये रोक नहीं सके, आप देखिए कि मेरे साथ कैसा व्यवहार हुआ, जबकि मैंने अपनी जिंदगी के करीब 18 साल कांग्रेस पार्टी को निस्वार्थ दिए. आपने अगर पद पर मुझे रखा तो मैंने कितनी मेहनत की उसके लिए, मुझे भी अपमानित किया. सुष्मिता देव ने क्यों छोड़ दिया, प्रियंका चतुर्वेदी ने क्यों छोड़ दिया?”

रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि जब महिलाओं के साथ अत्याचार होता है तो इन्हें सिर्फ वहीं नजर आता है, जहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार या फिर विपक्ष की सरकार होती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को महिलाओं को सीट वहीं देनी है, जहां हारना है.

महिलाओं को 40% टिकट देने की कांग्रेस की घोषणा कोरी चुनावी नाटकबाजी: मायावती

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT