लोकसभा चुनाव से पहले यूपी होगी एक और जंग, विधान परिषद के लिए सपा इन नेताओं को देगी गिफ्ट!
लोकसभा चुनाव के ठीक पहले यूपी में विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव होना है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव के ठीक पहले यूपी में विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव होना है. उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों पर 21 मार्च को वोट डाले जाएंगे और नतीजे भी उसी दिन आएंगे. विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और सपा, जल्दी ही अपने उम्मीदवारों का एलान कर सकती है. वहीं समाजवादी पार्टी विधान परिषद चुनाव में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, बलराम यादव और गुड्डू जमाली को टिकट दे सकती है.
ये होंगे सपा के प्रत्याशी
बता दें कि समाजवादी पार्टी यूपी विधान परिषद चुनाव में जिन उम्मीदवारों को टिकट दे सकती है उसमें हाल ही में बसपा के हाथी से उतरकर साइकिल पर सवार हुए शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली का नाम है. आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव में सपा की हार की बड़ी वजह गुड्डू जमाली थे, इसलिए इस बार के आम चुनाव में गुड्डू को विधानपरिषद भेजने के नाम पर ही सहयोगी बनाया गया है. वहीं बसपा और कांग्रेस के किसी सदस्य के विधानपरिषद पहुंचने की संभावनाएं नगण्य हैं.
13 सीटों पर होने हैं चुनाव
यूपी में विधान परिषद की 13 सीटों पर 21 मार्च को चुनाव होना है, इन 13 सीटों में 10 सीट बीजेपी को तो वहीं 3 सपा को मिलनी तय मानी जा रही है. हालांकि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने सपा को तीसरी सीट पर झटका दिया था, ऐसे में विधान परिषद चुनाव में भी नज़र इसपर है कि बीजेपी क्या 11वां प्रत्याशी भी मैदान में उतारेगी या नहीं. बता दें कि विधान परिषद के चुनाव में विधान सभा के सदस्य वोट देते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
RLD ने भी किया है दावेदारी
जानकारी के मुताबिक़ BJP ज़्यादातर अपने मौजूदा सदस्यों को दोबारा भेज सकती है, जबकि रालोद का भी एक चेहरा इसमें शामिल किया जा सकता है. BJP के रणनीतिकारों के मुताबिक़ दस सदस्यों में जातीय समीकरण तो नज़र आएगा ही, साथ साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी भी साफ़ तौर पर दिखेगी.
ADVERTISEMENT