UP: नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए इन नामचीन हस्तियों को भेजा गया न्योता
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है. 25 मार्च को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है. 25 मार्च को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. शपथ ग्रहण समारोह के लिए विपक्षी दलों के नेताओं के साथ-साथ नामचीन हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका और राहुल गांधी, बीएसपी सुप्रीमो मायावती, एसपी चीफ अखिलेश यादव और एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव सहित तमाम विपक्षी दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है.
वहीं, उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अदानी, आनंद महिंद्रा सहित दर्जनों उद्योगपतियों को भी शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा गया है.
आपको बता दें कि समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, साधु-संत और समाजसेवी भी शिरकत करेंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
शपथ ग्रहण समारोह के लिए जिला प्रशासन, एलडीए, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस समेत सभी विभागों को में अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई हैं और सभी के नोडल अफसर बनाए गए हैं.
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम तक का इलाका 25 अक्टूबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए सबसे वीवीआईपी इलाका होगा. एयरपोर्ट से लेकर इकाना स्टेडियम तक हर चौराहे, हर गली पर साफ-सफाई और सजावट की व्यवस्था की गई है.
इकाना स्टेडियम के पूरे रूट पर लगभग 5000 छोटे-बड़े गमले रखे गए हैं. ट्रैफिक के सिग्नल को ठीक कर दिया गया है. सड़कों पर रंग रोगन किया गया है. चौराहे पर बने फव्वारों को गमले और लाइटों से सजाया गया है, जिसमें 2000 से अधिक स्पाइनल लाइट, 200 से अधिक पेड़ों पर झालर की लाइटें लगाई गई हैं.
ADVERTISEMENT
शपथ ग्रहण समारोह पूरी व्यवस्था के साथ हो इसके लिए हर विभाग ने नोडल अधिकारी बनाए हैं. लखनऊ पुलिस की तरफ से जेसीपी लॉ एंड आर्डर पीयूष मोरडिया को नोडल अफसर बनाया गया है. नगर निगम की तरफ से दो जोनल अधिकारी अभय पांडे और पंकज सिंह को नोडल अफसर बनाया गया है. एलडीए की तरफ से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अवनींद्र सिंह को प्रभारी बनाया गया है. वहीं जिला प्रशासन लखनऊ ने आने वाले मेहमानों के ठहरने और आने-जाने को लेकर एडीएम प्रशासन को नोडल अफसर बनाया है.
लखनऊ: 25 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, यहां जान लीजिए रूट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT