UP चुनाव: BJP की नई लिस्ट में इन विधायकों का कटा पत्ता, दूसरे दलों से आए नेताओं को भी टिकट
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार, 28 जनवरी को 91 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की.…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार, 28 जनवरी को 91 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में सबसे खास बात यह रही कि बीजेपी ने आगामी चुनाव के लिए मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को टिकट नहीं दिया है. बता दें कि मुकुट बिहारी वर्मा के टिकट कटने की बातें पिछले कुछ समय से हो रही थीं.
ऐसा कहा जा रहा है कि केसरगंज से विधायक और योगी सरकार में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की उम्र उनकी उम्मीदवारी में आड़े आई. बता दें कि मुकुट बिहारी वर्मा 76 साल के हैं. खास बात ये है कि परिवारवाद को नकारने वाली बीजेपी ने उनके बेटे गौरव वर्मा को उनकी सीट से टिकट दिया है.
वैसे इस सूची में बड़े पैमाने पर मौजूदा विधायकों के टिकट भी काटे गए हैं. आपको बता दें कि बिस्वां विधायक महेंद्र वर्मा, सलोन से विधायक दल बहादुर कोरी, भोगिनीपुर से विधायक विनोद कटियार, सहजनवा से विधायक शीतल पांडे, खजनी से विधायक संत प्रसाद, फाजिलनगर से विधायक गंगा चरण कुशवाहा, कुशीनगर से विधायक रजनीकांत, हाटा से विधायक पवन केडिया, रामपुर कारखाना से विधायक सुरेंद्र चौरसिया, बरहज से विधायक सुरेश तिवारी, देवरिया से विधायक जनमेजय और बेलथरा रोड से विधायक धनंजय कन्नौजिया के टिकट काट दिए गए हैं.
बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ विधायकों की परफॉर्मेंस को लेकर पार्टी को नेगेटिव रिपोर्ट मिली थी. चुनाव घोषित होने से पहले ही इस बात को कहा जा रहा था कि बार बड़े पैमाने पर मौजूदा विधायकों के टिकट कट सकते है. हालांकि, कई ऐसे मंत्री भी हैं जिनके टिकट कटने की चर्चा जोरों पर थी, पर फिलहाल उन्हें टिकट दिया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि मंत्री श्रीराम चौहान की सीट बदल दी गई है. उनकी मौजूदा सीट घनघटा के स्थान पर उनको पार्टी खजनी से चुनाव लड़ाएगी. वहीं, दो दिन पहले बीजेपी में शामिल होने वाले राकेश सचान को पार्टी ने भोगिनीपुर से टिकट दिया है. राकेश सचान के पार्टी में शामिल होते समय ही इस बात की चर्चा थी कि पार्टी उनको चुनाव लड़ाएगी. वहीं, एसपी छोड़कर आए विधायक सुभाष राय पर भी पार्टी ने अम्बेडकरनगर की जलालाबाद सीट से टिकट देकर भरोसा जताया है.
बीजेपी छोड़कर एसपी में शामिल होने वाले विधायक जय चौबे के क्षेत्र खलिलाबद से एकदम नए चेहरे अंकुर राज तिवारी को मौका दिया गया है, तो वहीं तिंदवारी से विधायक ब्रिजेश प्रजापति की जगह उस सीट से रामकेश निषाद को प्रत्याशी बनाया गया है.
पार्टी ने इस बार भी पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल पर भरोसा जताया है. इसके साथ ही सिद्धार्थ नाथ सिंह, राजेंद्र प्रताप मोती सिंह, सुरेश पासी, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, जयप्रताप सिंह, रमा पति शास्त्री, सतीश द्विवेदी, सूर्य प्रताप शाही, उपेंद्र तिवारी जैसे मंत्रियों को फिर से टिकट मिला है.
वहीं, कुंडा से राजा भैया के खिलाफ पार्टी ने सिंधुजा मिश्रा को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है, तो गोसाईंगंज से आरती तिवारी को अभय तिवारी के खिलाफ उतारा गया है. बता दें कि आरती तिवारी खब्बू तिवारी की पत्नी हैं.
ADVERTISEMENT
UP चुनाव: जयंत बोले- ‘शाह के न्योते से साजिश की बू आई, वह चाहते हैं कि जाट वोट बंट जाए’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT