ममता बनर्जी पर बोले अनुराग, ‘अखिलेश UP को अपमानित करने वाली महिला को लेने क्यों गए?’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले केंद्रीय मंत्री और यूपी चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सह-प्रभारी अनुराग ठाकुर ने बुधवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर कई तीखे हमले किए. अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुख्यामंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता इतनी है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी यूपी में आना पड़ रहा है. बता दें कि सीएम ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए मंगलवार को लखनऊ आई थीं.

प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी के सह-प्रभारी ने कहा,

“यूपी में योगी जी की लोकप्रियता इतनी है कि पश्चिम बंगाल की सीएम (ममता बनर्जी) को भी यहां पर आना पड़ रहा है. यूपी के लोगों को गुंडा कहने से ममता बनर्जी जी पीछे नहीं हटीं…ममता बनर्जी को लेने कौन गया, जिनके राज में गुंडों को संरक्षण मिलता था. मेरा सवाल है कि अखिलेश यूपी को अपमानित करने वाली महिला को लेने क्यों गए? यूपी दंगा मुक्त हुआ है. पश्चिम बंगाल से आने वाले दंगाई यूपी के पुराने दंगाइयों का साथ देंगे तो उसे प्रदेश की जनता स्वीकार नहीं करेगी.”

अनुराग ठाकुर

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अनुराग ठाकुर बोले- ‘कांग्रेस की पोस्टर गर्ल उन्हें छोड़कर गईं’

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, “कांग्रेस में जो वरिष्ठ नेता हैं, उनकी अनदेखी तो हुई, वो कांग्रेस छोड़ने पर मजबूर ही हो गए…आज कांग्रेस की युवा पीढ़ी भी कन्नी काट रही है. उनकी पोस्टर गर्ल भी छोड़कर जा रही हैं, भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रही हैं, अनदेखी की बात कर रही हैं. प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी जी को इस पर जवाब देना चाहिए. जो अपनी पोस्टर गर्ल को नहीं बचा पाए, वो घोषणा पत्र में लिखे वादे क्या पूरे करेंगे.”

अनुराग ठाकुर ने एसपी-बीएसपी को लिया निशाने पर

ADVERTISEMENT

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “बीएसपी और एसपी की सरकार में तो वातावरण ऐसा था कि बच्चियां घर से बाहर निकलने पर डरती थीं, मुफ्त शिक्षा देने की बात तो दूर की है. सुरक्षा हमने दी तब जाकर के शिक्षा में सुधार हो पाया.”

UP चुनाव: अनुराग ठाकुर बोले- ‘नो कन्फ्यूजन, नो मिस्टेक, ना आएंगी मायावती, ना आएंगे अखिलेश’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT