यूपी BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने एसपी को गुंडों की पार्टी बताया
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) को गुंडों की पार्टी बताते हुए…
ADVERTISEMENT
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) को गुंडों की पार्टी बताते हुए कहा कि प्रदेश की जनता एसपी की असलियत पहचानती है.
एक विश्वविद्यालय में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन से पहले मीडिया के साथ बातचीत में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता को मालूम है कि एसपी सरकार आने पर उत्तर प्रदेश में फिर से गुंडाराज स्थापित हो जाएगा.
सिंह ने एसपी समेत तमाम विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष ट्रस्ट चला रहा है. उन्होंने कहा कि जनता की खुशहाली सिर्फ बीजेपी के साथ है. आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता दिखा देगी कि वे पूर्ण रुप से बीजेपी के साथ है.
स्वतंत्र देव सिंह ने दावा किया कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन इस मार्ग को प्रशस्त करेगा.
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी संगठन की ठोस नींव पर खड़ी है, जहां एक सामान्य कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की तपस्या से बीजेपी सत्ता में है. उनकी वजह से मोदी-योगी जैसे कर्मठ-इमानदार नेतृत्वकर्ता मिले.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन्हीं कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर उन्हें चुनावी मंत्र देंगे. साथ ही कहा कि पार्टी के लिए मेरठ बेहद महत्वपूर्ण है. किसान, युवा, पिछड़ा, सवर्ण समेत हर वर्ग भाजपा के साथ है.
मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं होते तो अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनता: स्वतंत्र देव
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT