अखिलेश बोले- ‘SP सरकार ने जमीन नहीं दी होती, तो गोरखपुर AIIMS कभी नहीं बन पाता’
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (एसपी) अखिलेश यादव ने शनिवार, 11 दिसंबर को लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित की. यूपी में 2022…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (एसपी) अखिलेश यादव ने शनिवार, 11 दिसंबर को लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित की. यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी चीफ अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा.
एसपी चीफ ने कहा,
“बीजेपी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया उनमें से अधिकांश समाजवादी पार्टी द्वारा शुरू की गई थीं. गोरखपुर एम्स के लिए एसपी सरकार ने जमीन दी थी, उसमें बीजेपी के लोगों ने हाईकोर्ट में पीआईएल करवाई. एसपी सरकार ने जमीन नहीं दी होती तो गोरखपुर एम्स कभी नहीं बन पाता. उत्तर प्रदेश के लोग अब ‘योगी’ सरकार नहीं, वे ‘योग्य’ सरकार चाहते हैं.”
अखिलेश यादव.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में पिछले साढ़े 4 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार चल रही है और 5 साल पूरे होने जा रहे हैं. अभी तक बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र उठाकर नहीं देखा है. भारतीय जनता पार्टी ने बड़े-बड़े सपने सबको दिखाए और कहा कि 2022 तक किसानों की आय दुगनी हो जाएगी. 2022 आने वाला है बीजेपी यह बताए कि किसानों की आय दोगुनी कब होगी.”
अखिलेश ने कहा, “सरयू परियोजना के साथ राप्ती परियोजना का एसपी सरकार के दौरान काम हुआ. अगर वह कहते हैं कि उन्होंने काम किया है, तो कम से कम यह भी बता दें कि इस परियोजना में 2012 से 2017 के बीच कितना काम हुआ.”
इसके अलावा अखिलेश ने कहीं ये बड़ी बातें,
ADVERTISEMENT
-
“लखनऊ में इन्वेस्टर मीट हुई थी यह कहा गया था कि करोड़ों रुपए का एमओयू साइन हुआ है. आज सरकार बताए कि कितने एमओयू जमीन पर उतरे हैं.”
“पूरा उत्तर प्रदेश बदलाव चाहता है. उत्तर प्रदेश में परिवर्तन हो, उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादियों की ओर देख रही है. समाजवादी पार्टी का लगातार प्रयास रहा है लोगों को जोड़ा जाए.”
ADVERTISEMENT
अच्छा है लखनऊ से फीता और दिल्ली से कैंची मंगाई जा रही है. जो विकास के कार्यों का उद्घाटन हुआ है, उसमें बड़े पैमाने पर समाजवादी सरकार का योगदान है.”
टिकैत के खिलाफ नारे लगे तो भड़के अखिलेश, कहा- BJP ने सेना और किसान, दोनों का अपमान किया
ADVERTISEMENT