अखिलेश यादव ने साधा निशाना, बोले- ‘मैंने सुना कि CM योगी को फोन भी चलाना नहीं आता है’
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (एसपी) के मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार, 13 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (एसपी) के मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार, 13 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर में ‘समाजवादी विजय यात्रा’ निकाली.
बता दें कि गोरखपुर में न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ से बातचीत के दौरान एसपी चीफ अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘योग्य सरकार’ की जरूरत है, न कि ‘योगी सरकार’ की. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लैपटॉप चलाना नहीं जानते हैं. बकौल अखिलेश, उन्होंने सुना है कि सीएम योगी को फोन चलाना भी नहीं आता है.
अखिलेश ने आगे कहा,
“बीजेपी ‘विकास नहीं विनाश’ की राजनीति करती है. बीजेपी ने लोगों को धोखा दिया है. आजमगढ़ को कोई बदनाम कर रहा है तो वह बीजेपी है. जिस तरह उन्होंने (बीजेपी) एक व्यापारी की हत्या की, उससे जिले (गोरखपुर) का नाम बदनाम हुआ.”
अखिलेश यादव, एसपी चीफ
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम के खिलाफ मामले दर्ज थे, जिन्हें उन्होंने वापस ले लिया.
‘समाजवादी विजय यात्रा’ के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, “गोरखपुर की जनता विकास देखने का इंतजार कर रही है. मैं यहां राज्य के विकास की अपील करने आया हूं. बीजेपी को 2024 की चिंता नहीं बल्कि 2022 में लोगों के सवालों का जवाब देना चाहिए.”
सीएम योगी के ‘गढ़’ गोरखपुर पर अखिलेश की नजर इसलिए भी है क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का यहां पर खाता तक नहीं खुला था. गोरखपुर की 9 विधानसभा सीटों में से 8 पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कब्जा जमाया था, जबकि एक सीट बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के खाते में गई थी.
ADVERTISEMENT
बता दें कि गोरखपुर के बाद अखिलेश यादव 14 नवंबर कुशीनगर में ‘समाजवादी विजय यात्रा’ निकालेंगे. कुशीनगर में यह यात्रा कुशीनगर चौराहे से शुरू होकर फाजिलनगर, तमकुहीराज, किसान पीजी कॉलेज, गुलवारिया बाजार से होती हुई कुशीनगर विधान सभा के कसया बाजार मालती पांडेय कॉलेज में खत्म होगी. यहीं पर विजय रथ यात्रा के तीसरे चरण का समापन होगा, जिसके बाद अखिलेश लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.
मुजफ्फरनगर: योगी पर ‘पलायन’ वाला तंज कस बोले अखिलेश- ‘यहां BJP के लिए दरवाजे होंगे बंद’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT