मायावती ने किया साफ, किसी से गठबंधन नहीं, कहा- ‘योगी ने दिखावे के लिए संन्यासी चोला पहना’
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती कोई…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. इसी क्रम में मायावती ने आज यानी 9 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी समेत अन्य पार्टियों पर जमकर हमला बोला. खबर में आगे पढ़िए इस दौरान बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने क्या-क्या कहा.
मायावती बोलीं- ‘बीजेपी और बाकी पार्टियों ने बरगलाना शुरू किया’
मायावती ने कहा, “यूपी में विधानसभा चुनाव आते ही बीजेपी और बाकी पार्टियों का बरगलाना शुरू हो गया है. यूपी में थोक में उद्घाटन और शिलान्यास का सिलसिला चुनाव में बीजेपी की हार को दिखाता है.” उन्होंने कहा कि एसपी की तरह कांग्रेस ने जो असंख्य वादे किए हैं, उनपर यहां की जनता विश्वास करने वाली नहीं है. बकौल मायावती, “अगर कांग्रेस ने अपने शासन में 50% चुनावी वादे पूरे किए होते तो वह केंद्र और राज्य से बाहर नहीं होती.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मायावती बोलीं, “बीएसपी बातें कम और कार्य करके दिखाने में ज्यादा विश्वास रखती है. ये सब आपको यूपी में चार बार बीएसपी के नेतृत्व में रही सरकार में देखने को मिला है.
अपने संबोधन के दौरान मायावती ने सीएम योगी पर हमला बोला. उन्होंने कहा,
“यहां मैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी को यह भी अवगत करा देना चाहती हूं कि आपकी तरह मेरा भी अपना खुद का परिवार नहीं है. फर्क केवल इतना है कि इन्होंने केवल दिखावे के लिए संन्यासी होने का गेरुआ चोला पहन लिया है, लेकिन मैंने यह सब नहीं किया है.”
मायावती, बीएसपी चीफ
ADVERTISEMENT
इसके आगे मायावती ने कहा, “इनका (सीएम योगी) मूल परिवार सिर्फ आरएसएस है, लेकिन मेरा मूल परिवार सभी वर्गों, सभी धर्मों के लोग हैं. मैंने अपनी सरकार में सभी धर्म के लोगों के हितों का एक समान ध्यान रखा है, लेकिन इन्होंने सिर्फ एक ही धर्म के लोगों में से कुछ विशेष जातियों के हितों का खास ध्यान रखा है.”
अखिलेश और योगी चुनाव लड़ेंगे क्या आप चुनाव लड़ेंगी? इस सवाल के जवाब में मायावती ने कहा, “मेरी तुलना आप उनसे करेंगे.”
क्या गठबंधन का कोई विकल्प खुला है? इस सवाल पर मायावती ने कहा, “बीएसपी किसी पार्टी के साथ नहीं जाएगी, कोई चुनावी समझौता नहीं करेगी, अकेले अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी. हमारा समझौता सर्वसमाज के साथ है.”
ADVERTISEMENT
बीएसपी के नेताओं के पार्टी छोड़ने पर मायावती ने कहा,
“अगर वे बड़े नेता होते तो मैं उन्हें निकालती क्यों. उनका जनाधार नहीं है. बीएसपी से निकाले गए नेता अकेले जाते हैं, उनके साथ कोई नहीं जाता.”
मायावती, बीएसपी सुप्रीमो
महिलाओं को 40% टिकट देने के प्रियंका के वादे पर मायावती ने बोला हमला
महिलाओं को 40% टिकट देने के प्रियंका गांधी के वादे पर मायावती ने कहा, “पहले तो जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां ये लागू करें. जब कांग्रेस शासन में थी तो 33 फीसदी महिला आरक्षण का कानून भी नहीं बना पाई. लोग तो यह भी कहते हैं कि कांग्रेस की हालत बहुत खराब है, इसलिए वह ऐसी बात कह रही है. उत्तराखंड, पंजाब जैसे राज्यों में ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं.”
इसके अलावा मायावती ने कहा,
-
“बीजेपी को जनता की चिंता होती तो पेट्रोल की कीमत और महंगाई ना बढ़ती.”
-
“विधानसभा चुनाव में हार के डर से कीमत थोड़ी कम की, जनता जवाब देगी.”
-
“मुफ्त राशन और कई प्रलोभन दिए जा रहे, जो चुनाव के बाद खत्म हो जाएंगे.”
-
“बीजेपी एसपी के साथ मिलकर जिन्ना जैसे गड़े मुर्दे उठकर चुनाव को हिंदू-मुसलमान करने की कोशिश कर रही है.”
-
“बीजेपी का 300 और एसपी का 400 सीट जीतने का दावा हवा हवाई. ऐसे में फिर चुनाव आयोग कुल सीटें बढ़ाकर 1000 कर दे.”
-
“बीएसपी ने कोरोना काल में बिना ढिंढोरा पीटे लोगों की मदद की.”
ADVERTISEMENT