गोरखपुर दौरे पर हैं CM योगी, विधानसभा चुनाव की योजना बनाने को लेकर संगठन के साथ की बैठक
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश बढ़ चुकी है. चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश बढ़ चुकी है. चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी से लेकर विपक्ष कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. आगामी चुनाव के मद्देनजर ही सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार, 30 अक्टूबर को गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में विधानसभा चुनाव को फोकस में रखकर गोरखपुर क्षेत्र की बैठक की.
इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और बीजेपी गोरखपुर क्षेत्र के संगठन प्रभारी अरविंद मेनन मुख्य रूप से शामिल रहे.
बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धमेंद्र सिंह ने बताया कि बैठक में गोरखपुर क्षेत्र के 286 मंडल इकाई के अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, 62 विधानसभा क्षेत्र प्रभारी, संगठन की दृष्टि से 12 जिलों के जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी भी उपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव की कार्य योजना बनाने के लिए बुलाई गई इस बैठक में क्षेत्रीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
जब गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के नाम पर सीएम योगी को जिताने की अपील की
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT