यूपी चुनाव: अखिलेश यादव ने कांग्रेस के लिए की ‘भविष्यवाणी’, कहा- जीरो सीट आएगी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस समय यूपी ताबड़तोड़ रैलियां और बैठकें कर रहे हैं. शुक्रवार, 3 दिसंबर को बुंदेलखंड के झांसी में अखिलेश ने ‘समाजवादी विजय रथयात्रा’ निकाली. झांसी में अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा. आपको बता दें कि इस दौरान अखिलेश ने यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी भी की.

अखिलेश ने दावा करते हुए कहा,

“उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की वर्तमान में जो हालात है, उसे देखते हुए जनता उन्हें नकार देगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को जीरो सीट मिलेगी.”

अखिलेश यादव, एसपी चीफ

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश का पिछला विधानसभा चुनाव अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ मिलकर ही लड़ा था. हालांकि इसका दोनों ही दलों को इसका कोई फायदा नहीं हुआ था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके बाद अखिलेश यादव कई मौकों पर कहते नजर आए थे ‘हमारा बड़े दलों से गठबंधन का अनुभव सही नहीं रह और अब हम छोटे दलों से गठबंधन करके चुनाव में जाएंगे.’ ऐसा कहा जा रहा है कि इसी कारण समाजवादी पार्टी आगामी चुनाव के लिए छोटे दलों के साथ गठबंधन कर रही है.

अखिलेश का हमला- ‘चुनाव में मिसाइल के सपने दिखा रहे, इस बार बुंदेलखंड BJP को शून्य कर देगा’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT