अखिलेश ने उठाया UPTET का मामला, बोले- ये सरकार पेपर लीक करती है, नौकरी नहीं देना चाहती
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी कमर कस ली है. अखिलेश…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी कमर कस ली है. अखिलेश ने आज यानी बुधवार से ‘बुंदेलखंड मिशन’ की शुरुआत की. एसपी चीफ अखिलेश ने बुधवार को बांदा जिले में एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा. जनसभा में अखिलेश के साथ महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य, अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल समेत अन्य नेता मौजूद रहे.
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए एसपी चीफ बोले,
“मैं देख सकता हूं इस मैदान में सिरों पर लाल-लाल टोपी दिखाई दे रही हैं. जहां से मैं चलकर के आया हूं, लगातार जनता का समर्थन दिखाई दे रहा है और ये समर्थन बता रहा है कि जिस तरह से बुंदेलखंड की जनता ने मन बनाया है, बुंदेलखंड की जनता यही कह रही है कि आने वाले समय में बीजेपी का यहां से सफाया होगा. आवाज दिल्ली और लखनऊ तक जा रही है कि बुंदेलखंड यही पुकारता, नहीं चाहिए भाजपा.”
अखिलेश यादव, एसपी चीफ
UPTET पेपर लीक होने के मुद्दे पर अखिलेश ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एसपी चीफ ने कहा, “UPTET की परीक्षा देने हमारे लाखों-लाख नौजवान गए. इतनी मेहनत की, परिश्रम किया, पैसा खर्च किया, लेकिन जैसे ही परीक्षा में बैठे पता चला कि पेपर लीक हो गया है. ये पेपर लीक पहली बार नहीं हुआ है, ये सरकार जान-बूझकर के पेपर लीक करती है. ये लीक करने वाली सरकार है. इसलिए लीक करती है क्योंकि हमारे नौजवानों को नौकरी और रोजगार नहीं देना चाहती है.”
एसपी अखिलेश ने आगे कहा, “बुंदेलखंड के लोगों ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बीजेपी को पूरा समर्थन दिया. बुंदेलखंड में पूरी बीजेपी है. विधायक-सांसद सभी उनके हैं. बताओ बुंदेलखंड के लोगों, इनके वादे जुमले निकले कि नहीं.”
अखिलेश ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा,
ADVERTISEMENT
“ये जो लोग कहते हैं की दमदार सरकार है. दमदार लोगों को अभी हमने देखा था सड़क पर कैसे वो पीछे-पीछे चलते आ रहे थे. ये जो दमदार सरकार चलाने वाले लोग हैं, ये झूठ दमदार बोलते हैं झूठ. ये दमदार सरकार वाले नहीं, दमदार झूठ बोलने वाले लोग हैं.”
अखिलेश यादव, एसपी चीफ
योगी सरकार की टेबलेट-स्मार्टफोन के वितरण की घोषणा पर अखिलेश ने क्या कहा?
ADVERTISEMENT
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “अब सुनने में आया है नौजवानों को स्मार्टफोन और टेबलेट देंगे. सरकार का समय पूरा हो गया, साढ़े चार साल तक कौनसी टेबलेट दे रहे थे? याद रखना जो लैपटॉप नहीं चला सकता वो लैपटॉप नहीं दे सकता, क्या बाबा मुख्यमंत्री लैपटॉप चला सकते हैं? सुनने में आया है वो स्मार्टफोन भी नहीं चला सकते. आपको योगी सरकार चाहिए या योग्य सरकार.”
इसके अलावा अखिलेश ने कहीं ये बड़ी बातें,
-
“ये साढ़े चार साल में बस नाम बदलने का विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं.”
-
“बुल्डोजर वाले लोग याद रखें कि बुल्डोजर सड़क पर चलता है लोगों पर नहीं.”
-
“समाजवादियों की सरकार लाइए, नौकरी पाइए रोजगार पाइए.”
-
“बताओ नोटबंदी से भ्रष्टाचार रुक गया? इन्होंने 100 नंबर वाली पुलिस को भी बर्बाद कर दिया.”
-
“यूपी को पीछे छोड़ दिया, आज जो नफरत फैलाई है, जो बर्बादी हुई है, इतनी लूट कभी नहीं हुई होगी.”
-
“यहां के अमन त्रिपाठी का पुलिस केस नहीं खोल पाई. अन्याय हो रहा है. कैसी पुलिस, कैसा प्रशासन जो दोषियों को नहीं पकड़ पा रहा है.”
बीजेपी विधायक की अखिलेश यादव को चुनौती, एक लाख वोटों से हराऊंगा वरना ले लूंगा संन्यास
ADVERTISEMENT