योगी राज पार्ट 2: इस तारीख तक ही है शपथ का शुभ मुहूर्त, जानें कब हो सकता है ‘राजतिलक’

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गठबंधन को मिली प्रचंड बहुमत के बाद अब सबको ‘योगीराज’ पार्ट टू का इंतजार है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वे कौन सी घड़ी होगी, जब सीेएम योगी अपने नए मंत्रीमंडल के साथ नई सरकार के लिए शपथ लेंगे? काशी के ज्योतिषी के अनुसार, 14 मार्च रंगभरी एकादशी सबसे शुभ मुहूर्त है और इसी दिन सुबह अभिजीत मुहूर्त या फिर शाम को सिंह लग्न में राज्याभिषेक कराना सर्वोत्तम है क्योंकि 14-15 देर रात खरमास लगने के चलते एक माह के लिए सारे शुभ काम पर अंकुश भी लग जाएगा.

योगी सरकार पार्ट टू के राज्याभिषेक के शुभ मुहूर्त के बारे में जानकारी देते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के ट्रस्टी और ज्योतिषार्च दीपक मालवीय ने बताया, “इसी 14 मार्च को रंगभरी एकादशी है. शास्त्रों में कहा गया है कि इसी दिन भगवान शिव माता पार्वती का गउना लेकर वाराणसी आए थे. वहीं, इसी दिन प्रात: काल में 10:47 तक मृत्युलोक की भद्रा है, जिसमें सभी शुभ कार्य वर्जित हैं. इसके पश्चात इसी 14 मार्च को दिन में 11:30 से 12:30 तक अभिजीत नाम का मुहूर्त है, जिसकी शास्त्रों में अत्यंत सुंदर चर्चा की गई है। इसी समय भगवान श्री राम का जन्म भी हुआ था.

इसके पश्चात सायं काल 3:49 से 6:03 तक सिंह लग्न शुरू हो रहा है, जो शपथग्रहण समारोह के लिए उत्तम है. इसके बाद 14-15 की रात्रि में 2:10 पर सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेगा और एक मास का खरमास प्रारंभ हो जाएगा, जिसमें सभी शुभ कार्य वर्जित हैं.

दीपक मालवीय ने आगे बताया कि सभी प्रकार के कार्यों के लिए मुहूर्त का निर्धारण किया गया है. विवाह, यज्ञोपवीत, मुंडन, गृह प्रवेश, वास्तु प्रवेश, वास्तु शांति के लिए और राज्याभिषेक और विजय के लिए भी मुहूर्त प्रकरण ग्रंथों में वर्णित किया गया है. उन्होंने बताया कि मुहूर्त में कार्य न करने से उसके उत्तम फल नहीं मिलते हैं, जबकि मुहूर्त अनुसार करने पर सफलता की गारंटी होती है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP चुनाव 2022: BJP ने कैसे रच दिया इतिहास? जानिए 10 बड़ी वजह

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT