‘सुनो केजरीवाल-सुनो योगी’, PM मोदी की स्पीच के बाद योगी और केजरीवाल में छिड़ा ‘ट्विटर वॉर’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी पारा और चढ़ता जा रहा है. सियासी दलों में जारी वार-पलटवार के दौर के बीच सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच ‘ट्विटर वॉर’ छिड़ गया. दरअसल, कोरोना की पहली लहर में प्रवासी मजदूरों के पलायन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा था. इसके बाद सीएम केजरीवाल ने इसका विरोध किया और प्रधानमंत्री के दावे को झूठ बताया.

आखिर पीएम ने ऐसा क्या कहा, जिसके बाद ‘भिड़े’ योगी-केजरीवाल?

दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा का जवाब देते हुए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “उस समय (कोरोना की पहली लहर के दौरान) दिल्ली में ऐसी सरकार थी…जो है. उस सरकार ने तो जीप पर माइक बांधकर के दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ी में गाड़ी घुमाकर लोगों को कहा संकट बड़ा है, गांव जाओ, घर जाओ. इसका कारण हुआ यूपी में, उत्तराखंड में, पंजाब में इस कोरोना की इतनी गति नहीं थी…इस पाप के कारण कोरोना ने वहां भी अपने लपेट में ले लिया.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दिल्ली के सीएम ने पीएम मोदी के बयान का पलटवार कर कहा,

“प्रधानमंत्री जी का ये बयान सरासर झूठ है. देश उम्मीद करता है कि जिन लोगों ने कोरोना काल की पीड़ा को सहा, जिन लोगों ने अपनों को खोया, प्रधानमंत्री जी उनके प्रति संवेदनशील होंगे. लोगों की पीड़ा पर राजनीति करना प्रधानमंत्री जी को शोभा नहीं देता.”

अरविंद केजरीवाल

ADVERTISEMENT

जब इस ‘लड़ाई’ में जब हुई सीएम योगी की एंट्री

सीएम केजरीवाली की ओर से प्रधानमंत्री के दावों को जूठा बताने के बाद, इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री हुई. इसके बाद सिलसिलेवार ट्वीट के जरिए सीएम योगी ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल का आदरणीय प्रधानमंत्री जी के बारे में आज का बयान घोर निंदनीय है. अरविंद केजरीवाल को पूरे राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए. गोस्वामी तुलसीदास जी ने उनके जैसे लोगों के बारे में ही कहा है कि… झूठइ लेना, झूठइ देना. झूठइ भोजन, झूठ चबेना.”

इसके आगे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,

ADVERTISEMENT

“सुनो केजरीवाल, जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया. छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया. आपको मानवताद्रोही कहें या…”

योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ के इस तीखे प्रहार के बाद सीएम केजरीवाल भी कहां चुप रहने वाले थे. सीएम केजरीवाल ने भी अपने अंदाज में सीएम योगी को जवाब दिया. उन्होंने कहा, “सुनो योगी, आप तो रहने ही दो. जिस तरह UP के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके Times मैगजीन में अपनी झूठी वाह वाही के विज्ञापन दे रहे थे. आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा.”

संजय सिंह ने सीएम योगी की भाषा पर उठाया सवाल

वहीं, ‘आप’ और राज्यसभा संसद नेता संजय सिंह ने सीएम योगी की भाषा पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, “सुनो आदित्यनाथ, क्या तुमको नही लगता की तुम्हारी भाषा मुख्यमंत्री के बजाय चौराहा छाप नेता की है?

UP इलेक्शन: CM योगी बोले- ‘अब ये चुनाव 90-10 की तरफ जा रहा है’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT