मेरठ: Exit poll चाहे जो कहे, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी दूरबीन से कर रहे EVM की निगरानी

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सभी चरणों की वोटिंग के बाद अब नतीजों के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में ईवीएम ‘सुरक्षा के डर’ के बीच विपक्ष ने इसकी जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली है. इसका एक उदहारण मेरठ से सामने आया है, जहां एसपी-आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशी योगेश वर्मा ने ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम और इसके आसपास के इलाकों पर नजर रखने के लिए दूरबीन का सहारा लिया है. हालांकि, दूसरी ओर सातवें चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद सोमवार को जारी हुए तमाम एग्जिट पोल बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान जता रहे हैं.

यूपी तक से बातचीत में योगेश वर्मा ने कहा, “ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम से हम बाहर हैं, हम 200-300 मीटर की दूरी पर हैं. वैसे वहां हमारे व्यक्ति हैं, लेकिन हम फिर भी बारीकी से निगाह रखे हुए हैं.” उन्होंने आगे बताया, “24 घंटे हमारे यहां व्यक्ति रहते हैं, हमने 8-8 घंटे की शिफ्ट लगाई हुई है.”

योगेश वर्मा ने दावा करते हुए कहा कि 10 मार्च के बाद समाजवादी पार्टी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. वर्मा ने कहा, “10 तारीख तक हमें चौकसी रखनी पड़ेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की मेहनत स्ट्रॉन्ग रूम में बंद है, इसलिए उसकी निगरानी तो हमें रखनी चाहिए.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“योगेश वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा, “अधिकारी अपना काम मुस्तैदी से कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी सरकार का पता नहीं किस समय क्या आदेश आ जाए, इसलिए हम अपना काम मुस्तैदी से कर रहे हैं.

(पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें)

ADVERTISEMENT

UP चुनाव ‘महा एग्जिट पोल’: जानें BJP, SP, BSP, कांग्रेस, किसके खाते में कितनी सीटें

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT