पति दयाशंकर से विवाद के चर्चों, BJP से टिकट कटने पर खुलकर बोलीं स्वाति, जानें क्या कहा
पिछले काफी दिनों से यूपी की सियासत में योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह के जबर्दस्त चर्चे हैं. बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए…
ADVERTISEMENT
पिछले काफी दिनों से यूपी की सियासत में योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह के जबर्दस्त चर्चे हैं. बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ से टिकटों का ऐलान किया, तो स्वाति सिंह का नाम एक बार फिर सियासी गलियारे में उछल गया. बीजेपी ने इस बार लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से स्वाति सिंह के बजाय ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह को टिकट देने का ऐलान कर दिया. इसके बाद चर्चा हुई कि स्वाति शायद समाजवादी पार्टी में जा सकती हैं, लेकिन बाद में एसपी ने भी सरोजनी नगर सीट से अभिषेक मिश्रा का नाम फाइनल कर दिया.
अब इन तमाम चर्चाओं के बीच स्वाति सिंह ने मुखरता से अपना पक्ष सामने रखा है. स्वाति सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और अपनी स्थिति को स्पष्ट किया.
पति से कथित विवाद की खबरों पर क्या कहा?
स्वाति सिंह ने अपने पति और बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह से कथित विवाद की खबरों को पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि पति के साथ उनकी कोई कंट्रोवर्सी नहीं है.
टिकट कटने पर क्या बोलीं स्वाति सिंह?
स्वाति सिंह ने कहा कि,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
“मैं भारतीय जनता पार्टी में हूं. यह वह पार्टी है जो कभी गलत निर्णय नहीं लेती. मैं बीजेपी परिवार का हिस्सा हूं. मैं पीएम मोदी और शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद देती हूं. मैंने 17 साल की उम्र में विद्यार्थी परिषद को जॉइन किया था. मेरे रोम रोम में भारतीय जनता पार्टी है. मैं यही हूं, यही रहूंगी, यही मरूंगी.’
स्वाति सिंह
स्वाति सिंह ने आगे कहा, ‘मुझसे जब भी पूछा गया सरोजनी नगर से प्रत्याशी कौन होगा, तो मैंने हमेशा कहा यहां से कमल का फूल लड़ेगा. शीर्ष नेतृत्व ने यह निर्णय लिया है, तो जरूर उन्होंने मेरे लिए कुछ बेहतर सोचा होगा. मुझे अपने मंत्रालय में किए काम पर आत्म संतुष्टि है. पार्टी के निर्णय में कहीं ना कहीं पार्टी का हित निहत है. पार्टी की तरफ से दिए गए हर प्रत्याशी का समर्थन करूंगी. मैं टिकट कटने से बिल्कुल दुखी नहीं हूं.’
ADVERTISEMENT
राजभर ने बताया, क्यों मिले थे दयाशंकर सिंह से, दावा- इन सीटों पर नहीं खुलेगा BJP का खाता
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT