ओम प्रकाश राजभर ने वोट डाल किया दावा- इन पांच जिलों में नहीं खुल पाएगा BJP का खाता
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के तहत गोरखपुर सदर समेत 57 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है. इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के तहत गोरखपुर सदर समेत 57 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है. इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बलिया की रसड़ा विधानसभा में अपनी पत्नी संग मतदान किया है. ओम प्रकाश राजभर ने वोटिंग के बाद छठे चरण के चुनाव और पूरे पूर्वांचल के समीकरणों को लेकर बड़ा दावा किया है.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “ये पांच जिलों में तो बीजेपी का खाता नहीं खुलेगा. गोरखपुर मंडल में 24 सीटें हैं, इसमें 18 जीत रहे हैं. बस्ती मंडल में 13 में से 11 सीटें जीत रहे हैं. देवीपाटन मंडल हो या पूर्वांचल की 153 सीटों में लगभग 125 सीटें जीत रहे हैं. जब रसड़ा सीट पर हम चुनाव जीत रहे हैं, तो और सीटों की बात छोड़ दीजिए.”
#Ballia के रसड़ा में @oprajbhar ने डाला वोट, कहा: पूर्वांचल के 5 जिलों में BJP का खाता तक नहीं खुलेगा, 153 सीटों में से 125 सीट जीतेंगे। गोरखपुर मंडल में 24 में से 18, बस्ती मंडल में 13 में से 11 सीटों पर कब्ज़ा करने का सुभासपा अध्यक्ष ने किया है दावा। #UPElections2022 #UPKiska pic.twitter.com/kVtIw3qN9W
— UP Tak (@UPTakOfficial) March 3, 2022
आपको बता दें कि रसड़ा सीट से बीएसपी के उम्मीदवार उमाशंकर सिंह चुनावी मैदान में हैं. उमाशंकर सिंह को यहां से काफी हैवी वेट नेता समझा जाता है. हालांकि राजभर ने इस सीट के भी एसपी गठबंधन के खाते में जाने का दावा किया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
राजभर ने आगे कहा, “बीजेपी जिन मुद्दों को लेकर समाज के बीच में आई, महंगाई कम करने, भ्रष्टाचार कम करने, जातिवार जनगणना करने, बिजली फ्री करेंगे, उसमें एक भी वादे पूरे नहीं किए.”
ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर आवारा पशुओं का मुद्दा उठाया. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ राजभर ने कहा,
“योगी-मोदीजी के ललका सांड ने तो किसानों को और सड़क को इतना तंग कर दिया है कि किसान से लेकर आम आदमी भी परेशान है. महंगाई की मार से निजात पाने के लिए जनता बदलाव का मन बना चुकी है.”
ओम प्रकाश राजभर
ADVERTISEMENT
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हमने बीजेपी को इतना मजबूर कर दिया है कि देश के पीएम जिले-जिले जाकर वोट की भीख मांग रहे हैं.
आपको बता दें कि यूपी चुनाव के छठे चरण में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान हो रहा है.
योगी आदित्यनाथ (गोरखपुर सदर), राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर) और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुही राज) की भी प्रतिष्ठा दांव पर है.
ADVERTISEMENT
राज्य पुलिस के एक बयान के मुताबिक, छठे चरण में मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी वाले क्षेत्र गोरखपुर सदर समेत नौ विधानसभा क्षेत्रों को ‘संवेदनशील’ माना गया है. इनमें बांसी, इटवा, डुमरियागंज, बलिया सदर, फेफना, बैरिया, सिकंदरपुर और बांसडीह भी शामिल हैं.
पिछली बार 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के छठे चरण की इन 57 सीट में 46 सीट भारतीय जनता पार्टी और दो सीट उसके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने जीती थीं. हालांकि सुभासपा इस बार समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है.
गोरखपुर वोटिंग: सुभावती शुक्ला का दावा- ‘योगी हार रहे, मैं जीत रही हूं, महिलाएं मेरे साथ’
ADVERTISEMENT