EVM विवाद के बीच संजय निषाद अपनी तरफ से दे रहे अखिलेश यादव को ये सीटें, जानें उनके दावे

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सातों चरणों का मतदान हो चुका है और आगामी 10 मार्च को मतगणना होनी है. वहीं, अब यूपी के लोगों के मन में एक सवाल दौड़ रहा है कि आखिर सरकार किसकी बनेगी? इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सहयोगी दल और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने यूपी तक से खास बातचीत की है. इस दौरान संजय निषाद ने दावा करते हुए कहा है आगामी 10 मार्च को एनडीए की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा, “हम लोग 300 के पार हैं. जो बची खुची सीटें हैं, उन्हें हम अखिलेश यादव को दे रहे हैं.”

निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने कहा,

“निचले पायदान पर जनता को लाभ पहुंचाने के लिए विशेष नेतृत्व और नेता की जरूरत होती है, यह वही कर सकता है जो सच्चा ड्राइवर हो. इससे पहले एसपी, बीएसपी औऱ कांग्रेस ड्राइवर तो थीं, लेकिन इन पार्टियों की गाड़ी से सभी लोग कूद गए और अब मोदी और योगी जी की गाड़ी की जनता ने सवारी कर ली है.”

संजय निषाद

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे कहा, “यही देश था, यही लोग थे और यही नेता भी थे. बीएसपी, एसपी के सहयोग से कांग्रेस ने हुकूमत की, लेकिन इनकी गलत नीतियों से देश का अनाज गोदाम में सड़ रहा था और गरीब भूखे मर रहा था. अगर कुछ खाद्यान्न देते भी थे तो सिर्फ वह खानापूर्ति थी, लेकिन आज एक-एक विधानसभा में लाखों लोगों को महीने में दो बार भोजन (राशन) सरकार दे रही है.”

संजय निषाद ने कहा, “आधी आबादी तो महिलाओं की है. महिलाओं को मोदी-योगी जी ने सम्मान दिया है. पहले एसपी और बीएसपी भी योजनाओं को दे देती थीं, लेकिन इन योजनाओं से सिर्फ उन्हीं लोगों के दो हजार परिवार लाभांवित होते थे.”

निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने कहा,

ADVERTISEMENT

“देखा जाए तो जो ट्रेडिशनल वोट थे, जो विपक्ष की बिरादरी के लोग थे उन्होंने भी एसपी को वोट नहीं दिया है. चाहे वे मुसलमान हों या फिर यादव, इन्होंने समाजवादी पार्टी को कम वोट दिया है. वहीं जो अन्य बिरादरी के लोग हैं उन्होंने भी एसपी को वोट नहीं दिया है क्योंकि वे ये देखते हैं कि जब एसपी आती है तो वे अपनी ही बिरादरी के लोगों के लिए काम करती है.”

संजय निषाद

‘मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी दिया बीजेपी का साथ’

ADVERTISEMENT

यूपी तक से बात करते हुए संजय निषाद ने कहा, “मुसलमान भी कह रहा है कि ऊपर अल्लाह, नीचे मल्लाह और उसकी सलाह से हमारे बच्चों का इलाज हो रहा है. खाते में सीधे पैसा आ रहा है. साथ ही भोजन और मकान भी मिला है. आज के समय में मुसलमान कह रहा है कि हम जालीदार टोपी वालों को एसपी, बीएसपी और कांग्रेस कहती हैं कि ये हमारे हैं और वहीं जालीदार टोपी वाले आज कहते हैं कि ये तीनों पार्टियां जाली हैं, इनकी वजह से हमारे पेट खाली हैं. 28% मुसलमानों ने बीजेपी को वोट दिया है.”

‘पीएम मोदी ने मछुआरे को गले लगाया, एसपी चलवाती थी गोली’

निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने कहा, “मोदी जी ने मुझ जैसे मछुआरे के बेटे को भी गले लगाया, जबकि समाजवादी पार्टी गोली मरवाती रही और फर्जी मुकदमे लिखवाती रही. जिस तरीके से राम और निषादराज गले मिले थे और शांति आई थी. निषादराज की सेना से लंका पर विजय प्राप्त हुई थी और रावण का वध हुआ था. उसी तरह से निषादराज की सेना 2019 से मोदी जी के साथ है.”

‘एग्जिट पोल है एक्जैक्ट पोल’

यूपी तक को निषाद पार्टी के मुखिया ने बताया, “देखिए जो एग्जिट पोल आया है वह एग्जैक्ट पोल है क्योंकि सभी जातियों ने वोट डाला है. बीजेपी ने हमें 16 सीटें दी और मोदी, योगी, अमित शाह, जेपी नड्डा और आरएसएस के प्रचारक सभी लोग हमारे लिए जी जान से लगे. यह कहना गलत नहीं होगा कि अपनी पार्टी से ज्यादा हमारे प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया.”

निषाद ने ओमप्रकाश राजभर को भी लिया आड़े हाथों

संजय निषाद ने कहा, “ओम प्रकाश भैया का क्या बताएं, उनकी जुबान का कौनों ठिकाना न बा, भिन्ननही (सुबह) अखिलेश जी के साथ चाय पीहेन और दोपहरे में दयाशंकर के जलेबी खाएन और बीजेपी के कमरे में बैठके बात करेंन. हीरो तो वह तब बने थे जब वह बीजेपी के साथ 2017 में आए थे. अगर उनको लगता है कि ईवीएम को लेकर कुछ गड़बड़ी है तो चुनाव आयोग से बात करें. अपनी बातों को चुनाव आयोग के संज्ञान में लाएं, हालांकि ईवीएम को लेकर ऐसा कुछ नहीं है.”

निषाद ने बताया यूपी का अलग सीएम कौन होगा

निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने कहा, “देखिए अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह भारतीय जनता पार्टी तय करेगी. भारतीय जनता पार्टी अगर चाय वाले को को प्रधानमंत्री बना सकती है, तो निषादराज के बेटे को और लोगों को भी कुछ भी बना सकती है. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने सभी जातियों के लोगों को टिकट दिया है, सबका साथ सबका विकास है. भारतीय जनता पार्टी किसे मुख्यमंत्री बनाती है वो उसके ऊपर है.”

UP चुनाव: क्या पूर्वांचल में राजभर बिगाड़ सकते हैं BJP का खेल? जानिए संजय निषाद का जवाब

follow whatsapp

ADVERTISEMENT