जीत के बाद केशव ने लगाया गुलाल तो योगी ने दिया ‘जोश के साथ होश’ वाला संदेश, जानें क्या कहा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) यूपी चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ वापसी करती नजर आ रही है. खुद योगी…
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) यूपी चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ वापसी करती नजर आ रही है. खुद योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर सीट को 1 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर् से जीत लिया है. बड़ी जीत हासिल करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है. इस मौके पर सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य बड़े नेताओं ने मंच पर होली खेली और एक दूसरे को गुलाल लगाया.
अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा,
“पीएम मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में आज पूरे देश के अंदर यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है. मैं इस अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी का, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का, गृह और रक्षा मंत्री जी का ह्रदय से अभिनंदन करता हूं.”
योगी आदित्यनाथ
उन्होंने कहा, ” यूपी पर…देश और दुनिया की निगाहें थीं. आज बीजेपी और हमारे सहयोगी दलों ने यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ पीएम मोदी जी के नेतृत्व में फिर से प्रचंड बहुमत प्राप्त किया है. इसके लिए यूपी की जनता का हृदय से अभिनंदन और आभार. मैं इस अवसर के बीजेपी और विचार परिवार के कार्यकर्ताओं का भी अभिनंदन करता हूं.”
सीएम योगी ने कहा, “मतगणना के बारे में तमाम तरीके के भ्रामक प्रचार पिछले 2-3 दिनों से चलाए जा रहे थे. यूपी की जनता की ताकत ने उस भ्रामक प्रचार को दरकिनार कर बीजेपी और सहयोगी दलों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाया है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा,
-
“बीजेपी के राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मॉडल को यूपी की 25 करोड़ जनता का आशीर्वाद है.”
“बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने यूपी में जो सुरक्षा का माहौल दिया, यूपी की आस्था को सम्मान देने का जो काम किया…साथ ही साथ गरीब कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए जो प्रयास प्रारंभ हुए हैं, आज उसका परिणाम है कि जनता जनार्दन ने जातिवाद, वंशवाद की राजनीति को तिलांजलि देते हुए 2022 में बीजेपी को प्रचंड बहुमत के साथ विजय प्राप्त कराई है.”
ADVERTISEMENT
“माताओं ने, बेटियों और बहनों ने आगे आकर के बीजेपी को जो प्रचंड बहुमत दिया है…आज इसका परिणाम है कि बीजेपी यूपी के अंदर इतिहास बनाने जा रही है.”
“हमें जोश के साथ होश बनाए रखना है…हमें आम जनमानस की आकांक्षाओं के अनुरूप एक बार फिर से अपने आप को साबित करना होगा.”
ADVERTISEMENT
जनता ने दिया प्रचंड बहुमत, हमें जोश के साथ-साथ होश को भी बनाए रखना है: योगी
ADVERTISEMENT