प्रियंका गांधी बोलीं, ‘इस बार हम मजबूत, 30 सालों बाद 400 सीटों पर लड़ रही कांग्रेस’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं. इसी क्रम में उन्होंने शनिवार, 19 फरवरी को रायबरेली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर प्रियंका ने कहा, “सरकार आपको सशक्त करने का काम नहीं कर रही है. जब चुनाव आता है, तो वह आपके सामने धर्म की बातें शुरू कर देती है. वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि इससे आपके जज्बात उभरेंगे, आपको असुरक्षित महसूस कराएंगे.”

अपने संबोधन में कांग्रेस महासचिव ने कहा,

“सड़कों पर मोदी जी और योगी जी के जो बड़े-बड़े विज्ञापन हैं, ये विज्ञापन हजारों करोड़ रुपए के हैं. अगर वही पैसे आपको सशक्त करने के लिए इस्तेमाल होते तो कितनी तरक्की हो जाती.”

प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा, “सरकार एक दो चीजें कर रही है, जैसे आपको राशन मिलता है, या फिर आपके खाते खोले हैं, उसमें पैसा डालेंगे थोड़ा-बहुत. ये सरकार का काम नहीं है. राशन देना ठीक है, कोई बुराई नहीं है इसमें, लेकिन जनता को सिर्फ इसपर निर्भर नहीं रखना चाहिए. सरकार का काम होता है, आपको अपने पैरों पर खड़ा करना.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रोजगार के मुद्दे पर प्रियंका ने कहा, “12 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं, वही लोग आकर आपके सामने कहते हैं इस चुनाव के बाद हम रोजगार देंगे. अरे भइया पांच सालों में क्यों नहीं दिया?”

कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने कहा, “मैं यूपी के कोने-कोने में गई हूं, मैंने देखा है महिलाओं पर बहुत अत्याचार हुआ है. अब जिसने अत्याचार किया, सरकार उसकी मदद कर रही है. प्रशासन-पुलिस उसे बचा रही है, लेकिन महिला को नहीं बचा रही है. हम एक कानून लाना चाहते हैं, कि अगर आप पर अत्याचार हुआ और 15 दिन के अंदर-अंदर FIR दर्ज नहीं हुई, तो जो अधिकारी होगा उसका सस्पेंशन होगा.”

प्रियंका गांधी ने कहा, “अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर जिले में लड़कियों के लिए विशेष स्कूल हो, पुलिस में 25% भर्तियां महिलाओं के लिए आरक्षित हों. हम एक जॉब कैलेंडर बनाएंगे और समय-समय पर रोजगार दिया जाएगा.”

ADVERTISEMENT

चुनावी संबोधन के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रियंका ने कहा, “हम मजबूत हैं. 30 साल बाद 400 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं…सुप्रीम कोर्ट सही है. वसूली (यूपी सरकार की ओर से पैसे की वसूली) गलत थी. हमने शुरू से ही कहा था कि उचित प्रक्रिया का पालन किया जाए.”

आपको बता दें कि CAA-NRC प्रोटेस्ट मामले में लोगों को नोटिस भेजने और संपत्ति अटैच करने के मामले में योगी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि यूपी सरकार ने इस मामले में जितने लोगों की संपत्ति को अटैच-जब्त किया है, उसे भी वापस करे. सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल प्रभाव से CAA-NRC के खिलाफ हुई हिंसा मामले में वसूली का नोटिस वापस लेने का भी आदेश दिया है.

ADVERTISEMENT

UP चुनाव: प्रियंका गांधी बोलीं- ‘BJP की राजनीति सिर्फ अपने बड़े उद्योगपतियों के लिए हैं’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT