प्रियंका ने की मायावती की तारीफ! पंजाब पर कहा- मुझे PM की चिंता हुई तो CM चन्नी से की बात
यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों में वोटिंग से पहले और काउंटिंग के बाद कई तरह की राजनीतिक तस्वीरें देखने को मिल सकती हैं. कम से…
ADVERTISEMENT
यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों में वोटिंग से पहले और काउंटिंग के बाद कई तरह की राजनीतिक तस्वीरें देखने को मिल सकती हैं. कम से कम प्रियंका गांधी तो कुछ ऐसे ही राजनीतिक संकेत देती दिखाई दे रही हैं. प्रियंका गांधी ने यूपी चुनाव को लेकर आयोजित आजतक के कार्यक्रम में महिलाओं को लेकर न सिर्फ कांग्रेस की रणनीति पर खुलकर बात की, बल्कि एक महिला नेता के तौर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती की तारीफ भी की है. प्रियंका ने यह भी कहा कि मायावती की मां के निधन में शोक प्रकट करने के दौरान हुई मुलाकात के अलावा उन्होंने बीएसपी सुप्रीमो से 4-5 बार फोन पर भी बात की है.
प्रियंका ने लगे हाथ यह भी कह दिया कि कांग्रेस यूपी में पोस्ट पोल अलायंस के लिए भी ओपन है. अब राजनीति में बातें और मुलाकातें यूं ही तो होती नहीं. ऐसे में यह चर्चा उठनी स्वभाविक है कि क्या मायावती और प्रियंका के बीच कोई राजनीतिक खिचड़ी तो नहीं पक रही?
पंजाब और पीएम मोदी के सुरक्षा के सवालों पर खुलकर की बात
प्रियंका गांधी ने इस कार्यक्रम में पंजाब यात्रा के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा से हुई छेड़छाड़ को लेकर किए जा रहे दावों और राजनीति पर भी अपनी बात रखी. बीजेपी नेता ये आरोप लगा रहे हैं कि सीएम चन्नी ने पंजाब के मुद्दे पर फोन कर प्रियंका को ब्रीफ किया जबकि वह किसी संवैधानिक पद पर नहीं हैं? इस सवाल के जवाब में प्रियंका ने बताया, ‘जब मैंने न्यूज चैनल पर खबर देखी, तो मुझे प्रधानमंत्री की चिंता हुई कि उनकी सुरक्षा में कोई चूक तो नहीं हुई. तब मैंने फोन उठाया और चन्नी जी से पूछा कि PM सुरक्षित हैं की नहीं. मोदी जी पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं और वो पूरे देश में सुरक्षित रहें, ये सर्वोपरि है. इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. मेरी पार्टी ने सिर्फ यह कहा है कि आप पंजाब से पूरे सुरक्षित हैं.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
प्रियंका ने आगे कहा कि ‘हमने अपने परिवार में देखा है कि सुरक्षा को लेकर राजनीति हुई तो क्या हुआ. PM सुरक्षित रहें, पूरा देश यही चाहता है.’
क्या कांग्रेस को महिला उम्मीदवार नहीं मिल रहीं?
प्रियंका गांधी ने यूपी में महिला वोटर्स को फोकस कर चलाए जा रहे कांग्रेस के कैंपेन पर भी विस्तार से बात की. प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘महिलाओं को लेकर भाजपा का फ्लैगशिप प्रोग्राम क्या है. सिलेंडर गैस और शौचालय. महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्या किया है. इतने रेप हो रहे हैं. गैस सिलेंडर देने से महिलाओ के प्रति आपकी जिम्मेदारी खत्म नहीं होती, उन्हें सशक्त करना पड़ेगा. उनके रोजगार के लिए क्या किया अपने. यूनिवर्सिटी में लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग रूल क्यों हैं? ये लड़ाई नहीं छोड़ूंगी. मैं पूरा जोर लगाऊंगी कि महिलाओं के लिए आने वाले समय में 50 प्रतिशत सीट रिज़र्व हो.’ उन्होंने इंदिरा गांधी, सुचेता कृपलानी, प्रतिभा पाटील और सोनिया गांधी की लीडरशिप का जिक्र कर कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को हमेशा आगे बढ़ाया है.
बीजेपी नेता कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें 40 फीसदी सीटों पर महिला उम्मीदवार नहीं मिल रहीं. यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं की बेटियों, पत्नियों को टिकट दिया जा रहा है. इसपर प्रियंका गांधी ने कहा, ‘हर सीट में 3-4 महिलाओं के आवेदन आ रहे हैं. महिलाओं को ढूंढने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है. किसी की बेटी, पत्नी लड़ना चाहती है तो इसमें क्या दिक्कत है.’ उन्होंने कहा कि अभी टिकट बंटवारा हुआ नहीं तो ऐसे में ये सारी बातें प्रॉपेगैंडा हैं.
जितिन प्रसाद जैसे पार्टी छोड़ने वाले नेताओं को बताया कायर
प्रियंका गांधी ने यूपी में ब्राह्मण वोटर्स को लेकर चल रही राजनीति पर कहा कि ‘चुनाव के समय तरह-तरह के सम्मेलन किये जाते हैं, लेकिन इन 5 सालों में ब्राह्मणों की सुरक्षा के लिए क्या किया गया है.’ जितिन प्रसाद जैसे ब्राह्मण नेताओं ने पार्टी छोड़ी? इस सवाल पर प्रियंका ने कहा कि ‘जो संघर्ष कांग्रेस कर रही है, वो बुजदिलों का संघर्ष नहीं है, आधे मन से कोई लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती. मैंने किसी को रोकने की कोई कोशिश नहीं की.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT