UP इलेक्शन: PM मोदी बोले- ‘अखिलेश को हर चुनाव में तिनके की जरूरत होती है, ताकि डूबें न’
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक इंटरव्यू सामने आया है. ‘दैनिक जागरण’ को दिए इस इंटरव्यू में पीएम मोदी…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक इंटरव्यू सामने आया है. ‘दैनिक जागरण’ को दिए इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी (एसपी) पर जमकर निशाना साधा है.
एसपी के गठबंधन पर पीएम मोदी ने कहा,
“अखिलेश को हर चुनाव में तिनके की जरूरत होती है, ताकि डूबें न. हर बार अलग तिनका ढूंढा, लेकिन बच नहीं पाए.”
नरेंद्र मोदी
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि इस बार के यूपी विधानसभा चुनाव में एसपी चीफ अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी), सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) और अपना दल (कमेरावादी) समेत अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन किया है.
उत्तर प्रदेश बीजेपी के अनुसार समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते पीएम मोदी ने कहा है, “पंचायत से लेकर संसद तक एसपी में एक परिवार के अलावा कितने लोगों ने राजनीति में बेहतर मुकाम हासिल किया है? ऐसा लगता है, जैसे यूपी में टैलेंटेड युवाओं का अकाल पड़ गया हो. आज हमारे समाज को ऐसे युवाओं की बहुत जरूरत है, जो राजनीति में आगे आएं, लेकिन अगर वे कोशिश भी करें तो उनके रास्ते में सबसे बड़ी बाधा ये परिवारवादी पार्टियां हैं.”
पीएम मोदी ने कहा है, “यूपी को लेकर जितने सर्वे आए हैं, वे सभी यह बता रहे हैं मुख्यमंत्री के लिए योगी जी सबसे पसंदीदा हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश के विकास के लिए योगी आदित्यनाथ का समर्पण बहुत ज्यादा है, इस समर्पण का कोई मुकाबला नहीं है.”
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, “आज देश ने वर्ग, जाति, सांप्रदायिकता, परिवारवाद की राजनीति को नकार दिया है और उसने बीजेपी मॉडल को स्वीकार किया है, जिसके मूल में डिलीवरी, प्रदर्शन, सुशासन और विकास है. इस वजह से बीजेपी के लोगों की उम्मीद काफी बढ़ गई है. लोग अब सांकेतिक दिखावे से प्रभावित नहीं हैं. बीजेपी शासित राज्यों में लोगों ने विकास देखा है और इसलिए अपेक्षाएं होती हैं.”
कन्नौज में PM मोदी का SP पर निशाना!, ‘काले कारनामों से यहां के इत्र कारोबार को बदनाम किया’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT