UP चुनाव 2022: क्या अभी भी ओम प्रकाश राजभर को मनाने में लगी है BJP?

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनेताओं के बीच मुलाकातों का दौर लगातार जारी है. इस बीच बीजेपी के उपाध्यक्ष और जॉइनिंग कमेटी के सदस्य दयाशंकर सिंह ने एक बार फिर एसबीएसपी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से शनिवार को मुलाकात की, बंद कमरे की मुलाकात तकरीबन 3 घंटे तक चली.

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी चाहती है कि ओम प्रकाश राजभर उसके खेमे में वापस आ जाएं और यही वजह है कि दयाशंकर सिंह बार-बार ओम प्रकाश राजभर के घर जा रहे हैं. पिछले 1 महीने में दयाशंकर सिंह की राजभर से यह तीसरी मुलाकात है.

हालांकि, जब ये मुलाकात सार्वजनिक हुई तो ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने कहा कि दयाशंकर सिंह अपने लिए गठबंधन सीट पक्की करने आए थे और वह चाहते हैं कि एसबीएसपी से वह चुनाव लड़ें. वहीं, बीजेपी सूत्रों की मानें तो बीजेपी चाहती है ओम प्रकाश राजभर को किसी तरह अपने खेमे में लाया जाए.

ऐसा माना जा रहा है कि ओम प्रकाश राजभर बार-बार बीजेपी को यह एहसास दिला रहे हैं कि उन्हें एसपी प्रमुख अखिलेश यादव दो दर्जन से ज्यादा सीटें दे रहे हैं, उनकी पार्टी बड़ी पार्टी होने वाली है. वहीं, बीजेपी इस कोशिश में है कि वह अगर ओम प्रकाश राजभर को तोड़ने में सफल हुई तो समाजवादी पार्टी के गठबंधन को बड़ा मनोवैज्ञानिक झटका दे सकती है. पूर्वांचल में यह बीजेपी के लिए एक बड़ा मोराल बूस्टर हो सकता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बहरहाल ओम प्रकाश राजभर कई बार यह कह चुके हैं कि ‘बीजेपी में जाने का सवाल ही नहीं है और जिसे डूबना है वह बीजेपी में जाए.’ राजभर कहते हैं कि वह जब तक बीजेपी को सत्ता से बाहर नहीं करेंगे, चैन से नहीं बैठेंगे. अभी 2 दिन पहले ही समाजवादी पार्टी दफ्तर में अखिलेश यादव के बगल में बैठकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा था कि वह भावी मुख्यमंत्री के बगल में बैठे हैं और जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बन जाएंगे तो भी बगल में ऐसे ही बैठेंगे.

हालांकि, राजनीति में जो दिखता है वह होता नहीं है. दयाशंकर सिंह के बार-बार ओम प्रकाश राजभर के घर जाने को हल्के फुल्के तौर पर नहीं लिया जा सकता. माना जा रहा है कि कहीं न कहीं बीजेपी का नेतृत्व चाहता है कि ओम प्रकाश राजभर को बीजेपी गठबंधन में वापस लाया जाए और उसकी वजह भी साफ है. ओम प्रकाश राजभर ने अपने बयानों से और अपने कैंपेन से पूर्वांचल में ‘बीजेपी की नाक में दम कर रखा है.’

दरअसल, कहा जा रहा है कि बीजेपी को लगता है कि अगर पूर्वांचल में उसे 2017 जैसे नतीजों को दोहराना है तो ओम प्रकाश राजभर जरूरी हैं और शायद यही वजह है कि दयाशंकर सिंह ओम प्रकाश राजभर के घर बार-बार देखे जा रहे हैं.

ADVERTISEMENT

कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने लिया VRS, BJP के टिकट पर इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT