योगी बोले, ‘आजमगढ़ के आतंकी का अब्बा SP का प्रचारक, इसीलिए मैं कहता था अब्बाजान’
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के मतदान के लिए सोमवार शाम को प्रचार थम जाएगा. इससे पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के मतदान के लिए सोमवार शाम को प्रचार थम जाएगा. इससे पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर विपक्षी पार्टियों ने प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में सोमवार, 21 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरदोई के शाहाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी (एसपी) पर जमकर हमला बोला.
अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा,
“पांच साल में कहीं दंगा हुआ? पहले तो हर तीसरे दिन दंगे होते थे. पहले तो बिजली की जाति और मजहब होता था. याद करिए ईद और मुहर्रम होगा तो बिजली आएगी और होली और दीपावली पर नहीं आएगी. यही होता था न? अब तो ऐसा भेदभाव नहीं है न.”
योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने कहा, “ये जो राशन दिया जा रहा है, आवास दिए जा रहे हैं, शौचालय बनाने के पैसे दिए जा रहे हैं…2017 के पहले ये पैसा कहां चला जाता था? भाइयो-बहनो 2017 के पहले ये पैसा इनके इत्र वाले मित्र के घर चला जाता था.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भाइयो-बहनो हमारा बुल्डोजर सड़क ही नहीं बनाता है, इनके इत्र वाले मित्र की छाती पर भी चढ़कर रगड़ने का काम भी करता है.”
सीएम योगी ने कहा, “जब 2012 में एसपी की सरकार आई थी तब उसने पहला काम एक दर्जन आतंकवादियों के केस वापस लिए थे…अभी गुजरात की एक न्यायालय ने 38 आतंकियों को फांसी की सजा दी है. उनमें से 8 का संबंध आजमगढ़ से है. आजमगढ़ का एक आतंकी जो फांसी की सजा पाया है, उसका अब्बा समाजवादी पार्टी का प्रचारक है. मैं अब्बाजान इसलिए बोलता था, क्योंकि इनकी हरकतों को देखता था.”
सीएम योगी ने कहा एसपी के मुखिया को इसपर जवाब देना चाहिए और जनता से माफी मांगनी चाहिए.
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि पहले चरण से प्रदेश की हमारी माताओं-बहनों ने कसम खा ली है कि कुछ भी हो जाए, जिन साइकिलों पर जगह-जगह विस्फोट होते थे, बमबाजी होती थी उन साइकिलों को पंचर ही करके रहेंगे, उन्हें आने नहीं देंगे.”
इससे पहले रविवार को हरदोई में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट केस का जिक्र कर पीएम मोदी ने कहा था,
ADVERTISEMENT
“गुजरात में बम धमाके हुए. कभी आपने सुना नहीं होगा कैसे ये बम धमाके किए गए? दो प्रकार से किए गए. पहले शहर में एक साथ 50-60 जगह धमाके, उसके 2 घंटे के बाद अस्पताल में…वहां भी काफी लोग मारे गए. साथियो इन्होंने क्या किया…जो समाजवादी पार्टी का चुनाव सिम्ब्ल है न…शुरू में जो बम धमाके हुए, उन्होंने सारे-सारे बम साइकिल पर रखे हुए थे और जहां लोग सब्जी खरीदने आते हैं, वहीं साइकिल पार्क कर चले गए थे. मैं हैरान हूं, ये साइकिल को उन्होंने क्यों पसंद किया?
नरेंद्र मोदी
सीएम योगी ने कहा, “पहले तो एक करोड़ युवाओं को टेबलेट और स्मार्टफोन दे रहे थे, लेकिन 10 मार्च के बाद 2 करोड़ को देंगे. इसका खर्चा भी हम लोग उठाएंगे.
यूपी चुनाव: जानिए तीन फेज के मतदान के बाद बीजेपी की स्थिति पर क्या बोले सीएम योगी
ADVERTISEMENT