CM योगी का अखिलेश पर तंज, ‘आज कह रहे घी देंगे, जब मौका मिला था तब गरीबों का हजम कर गए थे’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले सूबे में सियासी घमासान मचा हुआ है. राजनीतिक दल इस घमासान में और जान फूंकने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार, 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमीरपुर की राठ विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी (एसपी) पर निशाना साधते हुए कहा, “उनकी संवेदना तब जागती है जब माफियों के ऊपर बुल्डोजर चलता है.”

अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा,

“मुझे आपको बताते हुए कोई संकोच नहीं है कि 5 साल पहले, इस बुंदेलखंड क्षेत्र की क्या स्थिति थी. 5 साल पहले इस क्षेत्र में खनन और भू माफिया हावी थे और डैकतों का एक पेररल साम्राज्य यहां संचालित होता था. बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 2017 में आपसे जो कहा था, उसे करके दिखाया है.”

योगी आदित्यनाथ

उन्होंने आगे कहा, “5 साल पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थीं. इन 5 सालों में हर बेटी अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही है और बिना भय और आतंक के स्कूल जा सकती है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “मैं जब यहां पर आया, तो मैं देख रहा था कि मेरे आगमन से पहले यहां के नौजवानों ने बुल्डोजर भी सामने खड़ा कर दिया है. ये बुल्डोजर विकास का प्रतीक भी है और माफियों की छाती पर उनकी अनैतिक कमाई पर चढ़ाने का प्रतीक भी है.”

सीएम योगी ने कहा, “ये जो समाजवादी और परिवारवादी थे न…वास्तव में यह तमंचावादी थे. इन्होंने बुंदेलखंड के हर जिले में तमंचे की अवैध फैक्ट्री लगाने का काम किया था. यहां के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया था. आज बुंदेलखंड में तोप और फाइटर विमान बनाने का कारखाना बीजेपी की डबल इंजन की सरकार डिफेंस कॉरिडोर के माध्यम से लगा रही है.”

मुख्यमंत्री योगी ने एसपी पर हमला बोलते हुए कहा, “आज कह रहे हैं घी देंगे…अरे जब मौका मिला था तब तो गरीबों का हजम कर गए थे. आज देंगे कहां से? आज जनता इस लायक ही नहीं छोड़ रही की दे सकें. आज कहते हैं कानून अच्छा करेंगे, अच्छा तो हम कर ही चुके हैं.”

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि इससे पहले एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था, “एसपी जब सरकार में आएगी तो गरीबों को राशन मिलता रहेगा, वो भी सरसों के तेल और घी वाला.” अब सीएम योगी का यह बयान अखिलेश यादव की ओर से किए गए वादे पर तंज माना जा रहा है.

सीएम योगी ने कहा,

  • “कोरोना कालखंड में ये एसपी, बीएसपी और कांग्रेस के नेता कहीं दिखाई दे रहे थे? कोरोना कालखंड में डबल इंजन की सरकार काम कर रही थी.”

ADVERTISEMENT

  • “डबल इंजन की सरकार ने हर महीने दो बार राशन दिया है. ये राशन पहले एसपी की सरकार में कहां चला जाता था?”

  • अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण एसपी, बीएसपी या कांग्रेस कराएगी क्या? ये बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ही करा पाएगी.”

  • “बीजेपी ने विकास किया है और बीजेपी ही विकास कराएगी. हमने जो कहा करके दिखाया है.”

  • ‘बेचारे शिवपाल की भी दुर्गति कर दी’, इटावा में योगी आदित्यनाथ का अखिलेश परिवार पर हमला

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT