CM का विपक्ष पर निशाना, कहा- ‘वे कैराना के जरिए यहां कश्मीर बनाने का सपना देख रहे थे’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सुरक्षा और विकास के मुद्दे पर समझौता नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपराधियों को अपना प्रत्याशी घोषित कर “विनाश की सूची” जारी की है.

उन्होंने कहा,

“वे कैराना के जरिए यहां कश्मीर बनाने का सपना देख रहे थे. ऐसे तत्वों को हमने कहा है- कश्मीर अब स्वर्ग बन रहा है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है.”

योगी आदित्यनाथ

बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा और इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उन जिलों में घर-घर जाकर प्रचार किया जहां पहले चरण में वोट पड़ेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शनिवार को अमित शाह शामली जिले के कैराना में थे, जहां बीजेपी के अनुसार, समाजवादी पार्टी के शासनकाल में लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा. शाह ने कुछ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने कहा कि माफिया और दंगाइयों को पहले संरक्षण मिलता था लेकिन अब वह कानून के शिकंजे में हैं. उन्होंने कहा, “इसके लिए इरादा सही होना जरूरी है और यह केवल बीजेपी के पास है.”

सीएम योगी ने कहा कि केवल उनकी पार्टी कानून का राज और सबका विकास सुनिश्चित कर सकती है, जिससे तुष्टिकरण की राजनीति खत्म हो सकती है.

वहीं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आगरा में मतदाताओं से मुलाकात की और कहा कि अगले 20-25 साल तक बीजेपी सत्ता में रहेगी. कौशाम्बी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने अपराधियों और गुंडों को टिकट दिया है.

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

माफिया सरकार न चलाएं, इसलिए BJP है UP की जरूरत: CM योगी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT