UP चुनाव: मतगणना से पहले राजभर ने देखी मूवी, कहा- ‘कल बाजा बजेगा चल संन्यासी मंदिर में’
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की गुरुवार को होने वाली मतगणना से पहले यूपी तक ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की गुरुवार को होने वाली मतगणना से पहले यूपी तक ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से खास बातचीत की है. बता दें कि काउंटिंग से एक दिन पहले यानी बुधवार को राजभर ने अपने घर में आराम करते हुए, नायक फिल्म का लुफ्त उठाया है. उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव यूपी की राजनीति के नायक हैं. जिस तरह राम का सहयोग हनुमान ने किया था, वैसे ही मैं उनका साथ दे रहा हूं, जो फिल्म (नायक) मैं देख रहा हूं, उससे सीख रहा हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “हनुमान ने लंका जला दी थी, अशोक वाटिका उजाड़ दी थी. 10 मार्च को देखिए बीजेपी की लंका जल जाएगी.”
ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “कल 10 बजते-बजते बाजा बजेगा चल संन्यासी मंदिर में और अमिताभ बच्चन का गाना बजेगा मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है.”
बातचीत के दौरान एसबीएसपी चीफ ने खुद चाय भी बनाई और कहा, “चाय में जो रंग घोल रहे हैं, वही रंग राजनीति में भी घुल रहा है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
‘योगी अखिलेश को दंगेश बता रहे हैं’ इस पर राजभर ने कहा, “बयानबाजी चलती रहती है, अखिलेश ने मेट्रो बनवाई और यह कहते हैं इन्होंने बनवाई.” ‘अपनी सीट फंसी’ होने के सवाल पर एसबीएसपी मुखिया ने कहा, “जहां से हम लड़ रहे हैं, जितने वोट बीजेपी और बीएसपी पाएंगे, उससे ज्यादा मैं लाऊंगा जहूराबाद में.”
यूपी चुनाव को लेकर जारी हुए एग्जिट पोल्स पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “हमको भरोसा नहीं है. एग्जिट पोल्स बंगाल, दिल्ली, छत्तीसगढ़ हर जगह फेल हुए हैं और अब यूपी में भी फेल होंगे.”
‘अखिलेश के नाखुश होने और क्रांति’ वाले बयान पर राजभर ने कहा, “उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को बोला है कि अपने वोट की सुरक्षा के लिए आपको वहां जाना पड़ेगा. अगर ईवीएम बदलेंगे तो लड़ना पड़ेगा.”
ADVERTISEMENT
राजभर ने आरोप लगाते हुए कहा, “एक चीरहरण हुआ था महाभारत में, दूसरा बीजेपी के काल में हो रहा है. जिला पंचायत के चुनाव में नंगा नाच किया बीजेपी ने.”
आपको बता दें कि एसबीएसपी मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने नतीजों से पहले ही अपने दफ्तर में मिठाई मंगवा कर रख ली है. उन्होंने कहा, “मोतीचूर के लड्डू शुभ होते हैं, खुशी में बांटे जाते हैं, इसीलिए सुबह से हम लड्डू बांट रहे हैं क्योंकि कल अखिलेश आ रहे हैं. गांव का वोटर बदलाव की मुद्रा में है.”
UP चुनाव: पूर्वांचल में कितनी सीटें जीत रहा SP गठबंधन? राजभर ने किया ये दावा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT