अब आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने योगी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, अखिलेश यादव से की मुलाकात
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले योगी सरकार और BJP को झटके पर झटके लग रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान जैसे…
ADVERTISEMENT
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले योगी सरकार और BJP को झटके पर झटके लग रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान जैसे दो कद्दावर मंत्रियों के इस्तीफे के बाद अब योगी कैबिनेट के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देकर धर्म सिंह सैनी ने जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में अखिलेश यादव से मुलाकात भी की है.
ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले धर्म सिंह सैनी ने सरकारी आवास और सुरक्षा को वापस कर दिया था. इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि उनका इस्तीफा कभी भी सामने आ सकता है. धर्म सिंह सैनी की तरफ से गुरुवार को इन सभी कयासों पर विराम लगाते हुए इस्तीफा पेश कर दिया गया है.
धर्म सिंह सैनी को स्वामी प्रसाद मौर्य का करीबी माना जाता है. वह नकुड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं. आपको बता दें कि इस विधानसभा सीट पर उन्होंने लगातार दो बार इमरान मसूद को शिकस्त दी है. इमरान मसूद ने भी इस बार कांग्रेस को अलविदा कहकर एसपी का दामन थामा है. ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि इस बार नकुड़ विधानसभा सीट से क्या समीकरण बनते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
SP की पहली सूची जारी करने की तैयारी में अखिलेश, जानें किस सहयोगी को मिल सकती है कितनी सीट
ADVERTISEMENT