SP पर निशाना साध आशीष पटेल का आरोप- जौनपुर के पोलिंग बूथ पर किसी ने EVM में डाला फेवीक्विक
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के तहत सोमवार, 7 मार्च को 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है.…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के तहत सोमवार, 7 मार्च को 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है. इस बीच अपना दल (सोनेलाल) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने जौनपुर में समाजवादी पार्टी पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया है.
आशीष पटेल का आरोप है कि जौनपुर के मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के चकताला बूथ पर किसी ने ईवीएम में फेवीक्विक डाल दिया है, जिससे उनकी पार्टी के चुनाव चिह्न का बटन खराब हो गया है.
आशीष पटेल के मुताबिक, “यह समाजवादी पार्टी की हताशा का प्रतीक है.”
आपको बता दें कि सातवें चरण में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों में मतदान हो रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सातवें चरण की इन 54 सीट में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके सहयोगियों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) को कुल 36 सीट मिली थीं. इनमें बीजेपी को 29, अपना दल (एस) को चार और एसबीएसपी को तीन सीट प्राप्त हुई थीं.
वहीं, समाजवादी पार्टी (एसपी) को 11, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को छह और निषाद पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी. पिछली बार 2017 में अपने दम पर लड़ी निषाद पार्टी इस बार बीजेपी के साथ गठबंधन में है, जबकि एसबीएसपी ने एसपी से गठबंधन किया है.
ADVERTISEMENT
UP चुनाव: पूर्वांचल में कितनी सीटें जीत रहा SP गठबंधन? राजभर ने किया ये दावा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT