अखिलेश का तंज- ‘बाबाजी का ध्यान रखें, कहीं सपने में उठ कर झांसी मेट्रो में न चले जाएं’
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच सभी सियासी दल एक दूसरे पर लगातार हमलावर हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच सभी सियासी दल एक दूसरे पर लगातार हमलावर हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के झांसी दौरे को लेकर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है.
एसपी चीफ ने बुधवार को ट्वीट कर कहा,
“झांसी में शयन कर रहे बाबाजी का ध्यान रखें…कहीं वो सपने में उठकर उस हवा-हवाई झांसी-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर या झांसी मेट्रो में विचरण करने न चलें जाएं, जिसका झूठा वादा उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद झांसी से किया था. इस बार बुंदेलखंड की जनता इन धोखा देनेवालों को खंड-खंड कर देगी.”
अखिलेश यादव
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
झाँसी में शयन कर रहे बाबाजी का ध्यान रखें… कहीं वो सपने में उठकर उस हवा-हवाई झाँसी-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर या झाँसी मेट्रो में विचरण करने न चलें जाएं जिसका झूठा वादा उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद झाँसी से किया था।
इस बार बुंदेलखंड की जनता इन धोखा देनेवालों को खंड-खंड कर देगी।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 16, 2022
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में झांसी में रोड शो के जरिए प्रचार किया था. सीएम ने बाद में अपनी तस्वीर ट्वीट कर कहा था, “धन्यवाद झांसी.”
धन्यवाद झांसी! pic.twitter.com/RcGcxtd0wK
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 16, 2022
सीएम ने इस मौके पर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की और कहा कि वह सात साल पहले इस मंदिर में आना चाहते थे, लेकिन यहां आने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
बताते चलें कि सीएम योगी ने गुरुवार को झांसी के बबीना विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया है.
ADVERTISEMENT
‘BJP को वोट न देने वालों, योगी के बुल्डोजर तैयार हैं’ बोलने वाले MLA को EC ने दिया नोटिस
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT