BJP पर निशाना साध अखिलेश बोले- ‘जैन पर छापा पड़ा क्योंकि वो अल्पसंख्यक समाज से हैं’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में ‘समाजवादी विजय यात्रा’ निकाल रहे हैं. इसी क्रम में एसपी चीफ अखिलेश यादव ने रविवार, 2 जनवरी को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘समाजवादी विजय यात्रा’ निकाली. इस दौरान अखिलेश ने लोगों को संबोधित करते हुए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा.

एसपी अध्यक्ष ने कहा,

“ये केवल विकास के दुश्मन नहीं हैं, ये अल्पसंख्यकों के भी दुश्मन हैं. ये बात मैं इसलिए कह रहा हूं…जिस समय ये सरकार में आए दिल्ली की लोकसभा और यूपी की विधानसभा में एंग्लो इंडियन लोगों के बैठने के लिए रिजर्वेशन था, इस रिजर्वेशन को अगर किसी ने खत्म किया है तो ये भारतीय जनता पार्टी ने किया है.”

अखिलेश यादव

हाल ही में कारोबारी पीयूष जैन और फिर एसपी एमएलसी और कारोबारी पुष्पराज जैन के ठिकानों पर हुई छापेमारी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, “अब केवल अपनी वाहवाही के नाम पर छापे मारे जा रहे हैं. पहले गलत जैन के यहां चले गए. अपनी बदनामी बचाने के लिए, अपनी शर्म को खत्म करने के लिए और गलत फैसले की भरपाई के लिए फिर जाकर के छापा मारा है और छापा इसलिए मार रहे हैं क्योंकि वो अल्पसंख्यक समाज से आते हैं. वो ज्यादा से ज्यादा आबादी में 50 लाख होंगे. ये बीजेपी के लोग नहीं चाहते हैं कि 50 लाख आबादी वाले लोग भी तरक्की करें.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एसपी अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा, “कानपुर में जो पैसा निकला वो बीजेपी का था. जो दीवारों से निकला वो पैसा बीजेपी का था और जो गिना गया पैसा वो भी बीजेपी का था.”

एसपी चीफ अखिलेश ने कहा, “बाबा मुख्यमंत्री को कोई बड़ा आयोजन करना होता है तो वो अपने बनाए हुए स्टेडियम को नहीं ढूंढते हैं, आपके बनाए हुए स्टेडियम में आकर के कार्यक्रम करते हैं. समाजवादियों ने इसलिए ये स्टेडियम बनाया क्योंकि खेल भावना को हम पहचानते हैं. बताओ बाबा मुख्यमंत्री क्रिकेट खेल सकते हैं क्या? बाबा मुख्यमंत्री क्या बोलिंग कर सकते हैं? क्या बाबा मुख्यमंत्री बैटिंग कर सकते हैं? क्या बाबा मुख्यमंत्री कैच ले सकते हैं? क्या बाबा मुख्यमंत्री फील्डिंग कर सकते हैं?…पता लगा है जहां वह लैपटॉप नहीं चला पाते हैं, वहीं वो स्मार्टफोन भी नहीं चला पाते हैं.”

ADVERTISEMENT

अखिलेश के वादे पर योगी का पलटवार, कहा- आप बिजली ही नहीं देते थे तो फ्री की बात कहां से आई

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT