प्रयागराज: अखिलेश ने परीक्षा, रोजगार को बनाया मुद्दा, कहा- बुल्डोजर बाबा की भाप निकालेंगे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार, 22 फरवरी को प्रयागराज में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार, 22 फरवरी को प्रयागराज में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा प्रहार किया.
अपने संबोधन में एसपी चीफ ने कहा,
“जितना समर्थन मुझे यहां मिलता दिखाई दे रहा है, मैं यह कह सकता हूं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आ रही है. झूठ बोलने वाले लोग आज फिर आपके बीच आए हैं, लेकिन जनता का एसपी के प्रति समर्थन बता रहा है बीजेपी को लोहे के चने चबाने पड़ जाएंगे.”
अखिलेश यादव
सीएम योगी पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा, “ये बाबा मुख्यमंत्री, जो अपना विकास केवल बदलकर दिखाते हैं. ये शिलान्यास का शिलान्यास करते हैं, उद्घाटन का उद्घाटन करते हैं, इस बार एक अंग्रेजी अखबार ने उनका नाम बदल दिया है और उनका नया नाम बाबा बुल्डोजर रख दिया गया है.”
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, “हमारे बुल्डोजर बाबा कमाल के हैं, वो गर्मी निकालने की बात कह रहे थे, ये जोश और उत्साह बता रहा है कि जब यहां के लोग वोट डालेंगे, बुल्डोजर बाबा की भाप निकाल देंगे.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एसपी चीफ अखिलेश ने कहा, “बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को बीजेपी ने बर्बाद कर दिया है. सरकारी विभागों में 11 लाख पद खाली हैं. एसपी सरकार बनने पर सभी रिक्त पदों को भरने का काम करेंगे.”
अखिलेश यादव ने कहा, “69000 शिक्षक भर्ती में जो घोटाला हुआ है, उसमें न्याय देने का काम किया जाएगा. महिला शिक्षकों को उनके गृह जनपद में ही पोस्टिंग देंगे. महिलाओं को सरकारी नौकरी मेें 33 फीसदी आरक्षण देने का भी काम करेंगे.”
एसपी के मुखिया ने कहा, “100 नंबर जो 112 हो गई, उसका बीजेपी ने कबाड़ा कर दिया है. एसपी सरकार बनने पर 100 नंबर की गाड़ियों को दोगुना करेंगे. ट्राइबल लोगों को सामाजिक और आर्थिक लाभ देंगे, उनको समाजवादी पेंशन से जोड़ेंगे.”
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि एसपी के सभी प्रत्याशियों की आप मदद करेंगे, उनको जिताने का काम करेंगे.”
संजय निषाद का बड़ा आरोप, ‘थाली के बैंगन हैं राजभर, सुबह अखिलेश संग चाय, रात को BJP’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT