राजभर संग अखिलेश ने किया नया दावा, लखनऊ आते-आते 200 सीटें हो जाएंगी पार

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने संयुक्त रूप से हरदोई में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश और राजभर ने जमकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा प्रहार किया.

एसबीएसपी प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा,

“अखिलेश यादव जिस दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, उसी दिन से अगले पांच साल तक 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी. अपने पड़ोस में बताओ कि अगर अखिलेश जी को सीएम बनाओगे तो योगी-मोदी जी के ललका सांड से निजात मिलेगी.”

ओम प्रकाश राजभर

एसबीएसपी अध्यक्ष ने कहा, “बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के लोग बीजेपी की सरकार बनाने के लिए परेशान हैं. पूरे यूपी में बीएसपी के टिकट बीजेपी सरकार के गृह मंत्री अमित शाह जी के कमरे में तय होते हैं और सिम्बल बीएसपी कार्यालय से मिलता है.”

राजभर ने कहा, “देश के प्रधानमंत्री हिंदू, राष्ट्रपति हिंदू, गृह मंत्री हिंदू, रक्षा मंत्री हिंदू. मुसलमान कहता कि इस्लाम खतरे में है, तब तो बात मानी जाती. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक सब हिंदू के नेता, सरकार उनकी और हिंदू खतरे में? 60 साल से हिंदू खतरे में नहीं था, लेकिन जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से हिंदू खतरे में हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मौके पर एसपी चीफ ने कहा,

“पहले, दूसरे और तीसरे चरण के बाद लगातार जनता समर्थन दे रही है. पहली बार ऐसा लग रहा है हर चरण में जनता आपस में मुकाबला कर रही है. लखनऊ मंडल आते-आते हम लोग 200 पार कर जाएंगे. पूर्वांचल हमें बोनस देगा. इस बार जनता ने बीजेपी की खटिया खड़ी कर दी है, इसलिए इनके बयान घटिया आ रहे हैं.”

अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, “हर चरण में जनता आपस में मुकाबला कर रही है कि कौन बीजेपी को कितने ज्यादा वोटों से हराएगा. बीजेपी नेताओं के भाषण सुनिए इनके छोटे नेता छोटा झूठ बोल रहे हैं, बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं और जो सबसे बड़े नेता है वो सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं.”

ADVERTISEMENT

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, “बाबा मुख्यमंत्री कहते हैं कि वो 24 घंटे काम करते हैं, लेकिन सरकारी विभागों में 11 लाख पद खाली हैं. एसपी सरकार में लोगों को नौकरी और रोजगार देने का काम होगा.”

एसपी चीफ अखिलेश यादव ने कहा, “सरकार ने किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं दिया सबको चौकीदार बना दिया. किसान भाइयों को खेत की रखवाली करनी पड़ रही है, बाबा जी अपने सबसे प्रिय जानवर को नहीं पकड़ पा रहे हैं.”

इसके अलावा अखिलेश ने कहा,

  • “बाबा मुख्यमंत्री ने अभी एक तस्वीर डाली थी जिसमें वह पूरब देख रहे हैं और जनता पश्चिम. तब पता चला कि वह स्मार्टफोन भी नहीं चला पाते हैं.”

ADVERTISEMENT

  • “संडीला के लोग बहुत अच्छा लड्डू बनाते हैं. इस बार वोट भी अच्छे से डालेंगे. गठबंधन की सरकार बनेगी.”

  • “बाबा जी के चेहरे पर 12 बजे हुए हैं. बाबा जी के लिए गोरखपुर के लोग भी गाना गाने लगे हैं. सुनने में आया है कि 11 तारीख की टिकट भी खरीद ली है उन्होंने.”

  • “ये चुनाव सरकार बनाने का है. क्या कांग्रेस, बीएसपी सरकार बना रही है? सीधे-सीधे मुकाबला है जनता और बीजेपी का. जनता एसपी-छड़ी (एसबीएसपी का चनाव चिह्न) के साथ खड़ी है.”

  • छुट्टा पशु बिगाड़ रहे हैं BJP का खेल? अखिलेश, कांग्रेस के बाद PM को भी करना पड़ा ये वादा

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT