UP चुनाव: ओवैसी बोले- ‘अखिलेश का वोटर नरेंद्र मोदी का चेला बन गोद में बैठकर चाय पी रहा है’
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी सूबे के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. बता दें कि…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी सूबे के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. बता दें कि ओवैसी अपनी चुनावी जनसभाओं में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर अन्य सियासी दलों पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में असदुद्दीन ओवैसी ने अब बीजेपी और समाजवादी पार्टी (एसपी) पर हमला बोलते हुए कहा है कि इन दोनों पार्टियों में कोई फर्क नहीं है.
AIMIM चीफ ने अपने संबोधन में कहा है,
“बीजेपी और एसपी में कोई फर्क नहीं है. अखिलेश और बाबा एक सिक्के के 2 रुख हैं, इन दोनों में कोई फर्क नहीं है. अगर आप बाबा से पूछेंगे तो वह कहेंगे कि ओवैसी यूपी में तालिबानी मानसिकता को आगे बढ़ा रहा है. अगर आप अखिलेश से पूछेंगे कि बताओ जो मुस्लिम ख्वातीन अपनी पसंद से हिजाब पहनती हैं, तो अखिलेश कहेंगे सुनाई नहीं दे रहा है.”
असदुद्दीन ओवैसी
ओवैसी ने आगे कहा, “कब तक इत्र लगाओगे अखिलेश को? अब मुझे इत्र लगाओ, मैं तुम्हारी खुशबुओं को पूरे उत्तर प्रदेश और देश में लेकर जाऊंगा.” AIMIM चीफ ने कहा, “हमारे जाने के बाद समाजवादी पार्टी के लोग जैसे शैतान दिमाग में आकर खुस-खुस करता है न वैसे बोलेंगे, देखो ओवैसी का भाषण तो जज्बाती होता है, तुम्हें जज्बात में बहाकर ले गया तो बीजेपी को फायदा हो जाएगा.”
लोगों को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “आपके वोट से बीजेपी नहीं जीत रही है, अखिलेश यादव का वोटर नरेंद्र मोदी का चेला बनकर गोद में बैठकर चाय पी रहा है.” उन्होंने आगे कहा, “ओवैसी कह रहा है कि जब ओवैसी और कुशवाहा एक जगह खड़े हो गए, तो आपको अपने वोट की अहमियत जताने का मौका मिल रहा है. कैसे मिल रहा है? एसपी को हराओ, बीजेपी को हराओ…यहां से आप ओवैसी और कुशवाहा की जोड़ी को मजबूत करो.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी ने बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी और डॉ. अयूब की पीस पार्टी से गठबंधन किया है.
ओवैसी बोले- ‘एक दिन इस देश की बच्ची हिजाब पहनकर PM बनेगी’, BJP-SP ने साधा निशाना
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT