UP चुनाव: BSP के प्रचारकों की लिस्ट में मायावती और उनके भाई समेत 18 नेताओं के नाम शामिल

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अपने उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के लिए पार्टी प्रमुख मायावती, उनके भाई आनंद कुमार और पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा समेत 18 नेताओं की सूची जारी की है.

आपको बता दें कि बीएसपी के प्रचारकों की सूची में पार्टी सुप्रीमो मायावती, आनंद कुमार, सतीश चंद्र मिश्रा के अलावा मुनकाद अली, समसुद्दीन राईन, सतपाल पिपला, गोरेलाल जाटव, राज कुमार गौतम, सूरज सिंह जाटव, आशीर्वाद आर्या, नकुल दुबे, प्रदीप जाटव, प्रताप सिंह बघेल, दिनेश कुमार काजीपुर, डॉक्टर कमल सिंह राज, करतार सिंह नागर, चांद सिंह कश्यप और सत्य प्रकाश के नाम शामिल हैं.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी (एसपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी पहले चरण के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है.

एसपी की लिस्ट में ये नाम हैं शामिल-

आपको बता दें कि प्रथम चरण के लिए एसपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, पार्टी प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव और पूर्व सांसद डिंपल यादव समेत 30 लोगों के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीजेपी की सूची में इन्हें मिली जगह-

बीजेपी ने पहले चरण के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 30 लोगों के शामिल किए हैं.

UP चुनाव 2022: मायावती बोलीं- ‘लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें, BSP को दें’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT