अखिलेश-जयंत की तुलना ‘बैल-नर भैंस’ से? योगी सरकार के मंत्री ने दोनों को चुनौती भी दी

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने मंगलवार को मेरठ में समाजवादी पार्टी (एसपी) प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) प्रमुख जयंत चौधरी की संयुक्त रैली का मजाक उड़ाते हुए उन्हें खुली चुनौती देकर कहा कि वे एक दूसरे के गढ़ से चुनाव लड़कर दिखाएं.

उन्होंने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एसपी-आरएलडी गठबंधन को ‘अवसरवादी’ भी करार दिया.

उत्तर सरकार में डेयरी विकास, पशुपालन, मत्स्य पालन मंत्री चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ”यह गठबंधन (एसपी-आरएलडी) विशुद्ध रूप से एक अवसरवादी गठबंधन है, और यह किसी के भी राजनीतिक उद्देश्य को पूरा नहीं करेगा.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे कहा, ”मैं गठबंधन के दोनों नेताओं को एक खुली चुनौती देता हूं. अगर उनके बीच आपसी राजनीतिक समझ है, तो जयंत (चौधरी) को इटावा, मैनपुरी, एटा, फर्रुखाबाद या आजमगढ़ से चुनाव लड़ना चाहिए, और अखिलेश (यादव) को आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव छपरौली, बागपत या राज्य के मेरठ संभाग की किसी भी विधानसभा सीट से लड़ना चाहिए. इससे गठबंधन के बारे में सभी संदेह अपने आप दूर हो जाएंगे.’’

मंत्री ने कहा, ‘आरएलडी के मतदाता कभी भी एसपी को वोट नहीं देंगे और इसी तरह एसपी के मतदाता आरएलडी को वोट नहीं देंगे. यह गठबंधन राज्य के लोगों के हित में नहीं है, बल्कि निजी हितों के लिए है.”

यह पूछे जाने पर कि क्या उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद भी यह गठबंधन जारी रहेगा, मंत्री ने कहा, ”गांवों में एक कहावत है कि एक बैल और एक नर भैंस का उपयोग करके खेत की जुताई करना कभी सफल नहीं होता.’’

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, ‘‘जब आरएलडी, बीजेपी की मदद से लोकसभा चुनाव (2009) लड़ रही थी, और मथुरा में मतगणना चल रही थी, वर्तमान आरएलडी प्रमुख (जयंत) मथुरा से चुनाव लड़ रहे थे जबकि तत्कालीन आरएलडी प्रमुख (अजीत सिंह) बागपत से चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन मतगणना समाप्त होने से पहले ही, उन्होंने सोनिया गांधी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं, और अंततः कांग्रेस के साथ चले गए.’’

चौधरी ने आरएलडी की तुलना ‘राजनीतिक भस्मासुर’ के रूप से करते हुए कहा, ”पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मृत्यु के बाद, जिस राजनीतिक दल ने आरएलडी के साथ गठबंधन किया, उसका अस्तित्व गंभीर खतरे में आ गया.”

गौरतबल है कि मेरठ की रैली में जयंत चौधरी और अखिलेश यादव ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आरएलडी-एसपी के गठबंधन की औपचारिक घोषणा की.

ADVERTISEMENT

जयंत का CM योगी पर तंज, ‘बाबा जी बछड़ों के बीच ही रहते हैं खुश, 22 में उन्हें फ्री कर दो’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT