CM योगी बोले- ‘समाजवादी पार्टी नंबर 4 पर न चली जाए’, जानिए फोन टैपिंग के आरोप पर क्या कहा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उन्हें ”भय है कि समाजवादी पार्टी (एसपी) नंबर 4 पर न चली जाए.” सीएम योगी ने आज तक के कार्यक्रम ‘पंयाचत वाराणसी’ में यह बात कही.

दरअसल एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी 2019 के लोकसभा चुनाव का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने कहा,

”2019 में बुआ और बबुआ की जोड़ी बनी थी…जनता ने उनको पूरी तरह ठुकराया था. हम 60 से ज्यादा सीट जीते. दूसरे नंबर पर बीएसपी आई, उसने 10 सीटें जीतीं. तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी थी, जिसे लोग मानते थे कि ये नंबर एक की लड़ाई लड़ेगी और नंबर 3 पर पहुंच गई थी. मुझे भय है कि समाजवादी पार्टी अपने कृत्यों से नंबर 4 पर न चली जाए.”

सीएम योगी आदित्यनाथ

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एसपी चीफ अखिलेश यादव ने काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद कहा था, ”हमारे मुख्यमंत्री जी जानते हैं… नदियां साफ नहीं हैं, इसलिए उन्होंने मां गंगा में डुबकी नहीं लगाई.” इस बयान से जुड़े सवाल पर सीएम योगी ने कहा, ”मैं गंगा जल का रोज आचमन करता हूं. स्नान के बाद आचमन. अखिलेश जब दोपहर 12 बजे सोकर उठते होंगे, तब तक मैं कई जनपदों का दौरा करके और कई शासकीय बैठकें संपन्न करके अपनी आगे की तैयारी कर रहा होता हूं. जब मेरा पूजा का काम चलता है ब्रह्म मुहूर्त में, उस समय अखिलेश जी आराम से सो रहे होते हैं. उनको पूजा-पाठ से कोई मतलब है क्या?”

अखिलेश यादव की ओर से लगाए गए फोन टैपिंग के आरोप पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ”अब इतनी फुर्सत मेरे पास होती कि मैं किसी का फोन सुनूं… अखिलेश जी के पास पर्याप्त समय है, 12 बजे तक सोकर उठना, 2 बजे तक तैयार होना फिर अपनी मित्र मंडली के साथ बैठ जाना, फिर साइकिल लेकर निकल जाना. स्वाभाविक रूप से उनके पास पहले भी यही था. बड़े बाप के पुत्र हैं तो यही उनका बड़ा काम है.”

पहले की सरकार को निशाने पर लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,

ADVERTISEMENT

  • ”2017 से पहले गोल टोपी पहनकर तमाम प्रकार की दावतें होती थीं. आज जो पैसा गरीबों के मकान बनने में लग रहा है, वो पैसा कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाने में खर्च हो जाता था, पैसों का बंदरबांट होता था.”

  • ”इफ्तार पार्टी के नाम पर पहले क्या-क्या नहीं होता था, सरकारी खजाने को किस तरह से लूटा जाता था, लेकिन होली और दीपावली मनाने में दिक्कत होती थी, कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई जाती थी.”

  • ADVERTISEMENT

    सीएम योगी ने किसानों को लेकर कहा, ”किसान पहले भी बीजेपी के साथ था, आज भी बीजेपी के साथ है. किसान हितैषी काम जितने मोदी जी ने किए हैं, इससे पहले किसी सरकार ने नहीं किए हैं.”

    अखिलेश की तरफ से ओवैसी को ‘बिग नो’, कहा- ”व्रत रखता हूं लेकिन दिखावा नहीं करता”

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT